
खंडवा. खंडवा लोकसभा क्षेत्र में 2019 के लिए हुए चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी नंदकुमार सिंह चौहान ने छठी बार रिकॉर्ड जीत दर्ज की है। उन्होंनं अपनी पिछली जीत का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 272754 वोटों से विजय प्राप्त की है। शाम साढ़ चार बजे उनकी जीत की अधिकृत घोषणा हुई। नंदकुमार सिंह को 837112 और उनके सामने लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ रहे अरुण यादव को 564358 वोट मिले हैं। इस तरह दोनों के बीच 272754 वोटों का अंतर है। नंदकुमार सिंह चुनाव की यह अरुण यादव पर लगातार दूसरी जीत है। उधर निमाड़ की दूसरी सीट खरगोन बड़वानी लोकसभा क्षेत्र में भाजपा के प्रत्याशी गजेंद्र पटेल करीब दो लाख (199664) वोट से जीत गए हैं। अभी चुनाव आयोग की ओर से अधिकृत घोषणा होनी बाकी है। गजेंद्र पटेल को 725858 और कांग्रेस के गोविंद मुजाल्दा को 526194 वोट मिले हैं।
गौरतलब है कि खंडवा बुरहानपुर लोकसभा चुनाव 2019 की मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हुई। खंडवा संसदीय क्षेत्र में चार जिलों के 8 विधानसभा क्षेत्र हैं। खंडवा, पंधाना, मांधाता की काउंटिंग खंडवा में, बड़वाह व भीकनगांव के लिए खरगोन, नेपानगर व बुरहानपुर के लिए बुरहानपुर और बागली के लिए देवास में काउंटिंग हुई।
कितने राउंड में गणना
विधानसभा बूथ राउंड
बागली 294 21
मांधाता 265 19
खंडवा 299 21
पंधाना 318 22
नेपानगर 305 22
बुरहानपुर 345 25
भीकनगांव 276 20
बड़वाह 268 19
(विधानसभाओं की काउंटिंग खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर व देवास जिले में हुई)
यहां से रूट हुआ डायवर्ट
आनंदनगर स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) के स्ट्रांग रूम में मतगणना होगी। खंडवा-मूंदी रोड पर पॉलिटेक्निक कॉलेज के सामने से डायवर्सन होगा। सुबह ६ बजे से परिणाम आने तक वाहनों को परिवर्तित मार्गों से निकाला जाएगा। इसके लिए रूट चार्ट जारी कर दिया है। यानी कि इस रोड से आने-जाने वालों को आज ट्रैफिक व अन्य झंझट से बचने के लिए सोच-समझकर इस रूट चार्ट को पढऩे के बाद ही निकलना चाहिए।
खंडवा से मूंदी जाने वाले वाहन महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास से किशोर नगर पुलिया, वाटिका नर्सरी, प्रणाम सिटी कॉलोनी के सामने से होते हुए खंडवा-मूंदी-मार्ग पर निकले।
मूंदी से खंडवा मार्ग पर प्रणाम सिटी कॉलोनी के सामने से होते हुए वाटिका नर्सरी, किशोर नगर पुलिया, पॉलीटेक्निक कॉलेज के पास से आनंदनगर रोड
पर निकले
Updated on:
24 May 2019 05:23 pm
Published on:
23 May 2019 07:05 pm
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
