26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खंडवा में 12 हजार हेक्टेयर में बना खाटू श्याम का विशाल मंदिर

खाटू श्याम के भक्तों के लिए खुशखबर है। भगवान अब भक्तों के और पास हो गए हैं। एमपी के खंडवा में खाटू श्यामजी का विशाल मंदिर बनाया गया है। खास बात यह है कि शुक्रवार को मंदिर में मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा की जा रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
khatu_shayam.png

खाटू श्याम के भक्तों के लिए खुशखबर

खाटू श्याम के भक्तों के लिए खुशखबर है। भगवान अब भक्तों के और पास हो गए हैं। एमपी के खंडवा में खाटू श्यामजी का विशाल मंदिर बनाया गया है। खास बात यह है कि शुक्रवार को मंदिर में मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा की जा रही है।

राजस्थान का खाटू श्याम मंदिर देश के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में शुमार हैं। भारत के कोने कोने से लोग यहां आते हैं और भगवान खाटू श्याम की पूजा अर्चना कर अपनी मनोकामनाएं पूरी करने की प्रार्थना करते हैं। खाटू श्याम मंदिर में दर्शन और पूजा करने के लिए दुनियाभर के भक्त आते हैं। बाबा खाटू श्याम का एक मंदिर अब खंडवा में भी बनाया गया है।

खंडवा के कर्मवीर नगर में 12 हजार हेक्टेयर के विशाल परिसर में यह मंदिर बनाया गया है। करीब 11 सौ हेक्टेयर में राजस्थान के विशाल गुलाबी पत्थरों से मंदिर का निर्माण किया गया है जबकि 11 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में भोजनशाला, बैठक और अन्य निर्माण किए गए हैं।

इस मंदिर का भूमिपूजन 26 जून 2022 में किया गया था। इस प्रकार महज डेढ साल में यह विशाल मंदिर बनकर तैयार हो गया है। शुक्रवार एकादशी पर यानि 8 दिसंबर शुक्रवार को मंदिर में खाटू श्यामजी की प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है।

गौरतलब है कि खाटू श्याम का विश्वविख्यात मंदिर सीकर के खाटू गांव में है। ऐसी मान्यता है कि खाटू श्याम बाबा अपने भक्तों पर लाखों-करोड़ों रुपए वार देते हैं। इसी वजह से उन्हें लखदातार कहा जाता है। खाटू श्याम को कृष्ण का अवतार कहा गया है।

यह भी पढ़ें: शिखर पहाड़िया के साथ महाकाल की पूजा करने पहुंची जान्हवी कपूर