
खंडवा. खंडवा में करवा चौथ से ठीक एक रात पहले एक दिलदहला देने वाली घटना हुई। यहां एक महिला की घर में सोते वक्त उसके प्रेमी ने बच्चों के सामने चाकू घोंपकर हत्या कर दी। मां की चीख सुनकर जागे बच्चों ने आरोपी प्रेमी को भागते हुए देख लिया था और तुरंत परिजन को इसके बारे में बताया। परिवार के लोग महिला को खून से लथपथ हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चों के बयानों के आधार पर कुछ ही देर में आरोपी प्रेमी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस भी वारदात की वजह अवैध संबंध ही बता रही है।
बच्चों के सामने शादीशुदा प्रेमिका को मार डाला
घटना खंडवा जिले के खालवा थाना इलाके के खारीमाल गांव की है जहां बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात घर में बच्चों के साथ सो रही महिला की चाकू से घोंपकर हत्या कर दी गई।महिला के बच्चों ने बताया कि वो मां के साथ घर पर सो रहे थे तभी अचानक मां के चीखने की आवाज आई तो उनकी नींद खुली तभी उन्होंने आरोपी को भागते हुए देखा। बताया गया है कि आरोपी और महिला के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध चल रहा था और कुछ दिन पहले उनके बीच किसी बात को लेकर विवाद भी हुआ था। शायद इसी कारण आरोपी ने घर में घुसकर शादीशुदा प्रेमिका की चाकू घोंपकर हत्या की है। घटना के वक्त महिला का पति गांव में ही हो रहे एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गया था महिला व बच्चों के घर पर अकेले होने का आरोपी ने फायदा उठाया और घर में घुसकर इस वारदात को अंजाम दे डाला।
बच्चों के बयानों के आधार पर आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने घटना के चश्मदीद बच्चों के बयानों के आधार पर कुछ ही देर में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ करने में जुटी हुई है। पुलिस के मुताबिक आरोपी युवक भी गांव का ही रहने वाला है जिसक लंबे समय से महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बीते दिनों दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद होने की बात आरोपी ने पुलिस को बताई है। गांव में हुई इस दिलदहला देने वाली घटना से सनसनी फैल गई और तरह-तरह की चर्चाओं का दौर भी शुरु हो गया है।
Published on:
13 Oct 2022 05:32 pm
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
