ओंकारेश्वर में घाटों पर विद्युत सज्जा
खंडवा . उज्जैन में महाकाल-लोक का लोकार्पण सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री द्वारा विद्वान पंडितों के मंत्रोचार के बीच किया गया। पूरे देश के साथ ही जिला मुख्यालय खंडवा में भी इतवारा बाजार स्थित महादेवगढ़ में शाम 4 बजे से भजन गायक सतीश बाथम ने भोले बाबा के भजनों की प्रस्तुति दी। शाम 6 बजे से प्रधानमंत्री के उज्जैन आगमन का सीधा प्रसारण प्रोजेक्टर के माध्यम से उपस्थितजनों ने देखा। वहींं, निगम प्रशासन की ओर से दादाजी वार्ड में प्रोजेक्टर के माध्यम से यह कार्यक्रम दिखाया गया। महादेवगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष सेवादास पटेल, महापौर अमृता अमर यादव, विधायक देवेंद्र वर्मा, अशोक पालीवाल, अरुण ङ्क्षसह मुन्ना, राजेश तिवारी, दिनेश पालीवाल, नगराध्यक्ष सुधांशु जैन, आशीष राजपूत, जीवन डडोरे उपस्थित थी।
मंदिरों में हुआ पूजन, घर-घर दीप जले
श्री महाकाल लोक के लोकार्पण पर घरों एवं मंदिरों में दीप प्रज्ज्वलित किए गए। प्राचीन दक्षिण मुखी सिद्ध शक्ति पीठ शीतला माता मंदिर प्रांगण में मां शीतला संस्कृत पाठशाला के बटुक ब्राह्मणों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन किया गया।पूरे मंदिर में दीपक लगाएं गए। मंदिर पुजारी पं. पुरुषोत्तम मार्कण्डेय के सानिध्य में आचार्य अंकित मार्कण्डेय के साथ पाठशाला के विद्यार्थी पं.तुषार चंद्रे, पं गोपाला गीते, पं अंकित पाराशर, पं लवेश शर्मा, पं निखिल शर्मा , पं जय मार्कण्डेय , पं कृपा शंकर वाजपाई ने वैदिक मंत्रों से महाकाल की स्तुति की।
ओंकारेश्वर में हुआ भजन कीर्तन
ओंकारे्श्वर. महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग उज्जैन के महाकाल लोक के लोकार्पण पर ओंकारेश्वर मंदिर सहित घाटों पर भी आकर्षक रंग बिरंगी रोशनी की गई। नगर परिषद ओंकारेश्वर द्वारा ब्रह्मपुरी घाट, गोमुख घाट, रेती घाट, नागर घाट, पिछला घाट चक्रतीर्थ घाट और कोटि चक्रतीर्थ घाट पर विशेष साफ-सफाई कर आकर्षक रंगोली बनाई गई और घाटों पर विद्युत सज्जा की गई। पंचायती महानिर्वाणी अखाड़ा के विष्णु मंदिर और गोदर अखाड़े के श्री राम मंदिर के साथ प्रमुख आश्रमों एवं मंदिरों पर आकर्षक विद्युत सज्जा कर विशेष आरती के साथ दिए लगाकर मिठाई का वितरण किया गया। ओंकारेश्वर मंदिर के द्वितीय तल पर महाकाल लोक के लोकार्पण का सीधा प्रसारण मंदिर ट्रस्ट द्वारा किया गया। इस दौरान पुनासा अनुविभागीय अधिकारी चंद्रसिंह सोलंकी, तहसीलदार उदय मंडलोई एसडीओपी राकेश राकेश पेंड्रा, थाना प्रभारी बलराम राठौड़, मंदिर ट्रस्ट के सहायक कार्यपालन अधिकारी अशोक महाजन आशीष दीक्षित सहित ओंकारेश्वर के नागरिक एवं पंडित और पुजारी उपस्थित थे।