
Minister Vijay Shah Death Threat :मध्य प्रदेश की मोहन सरकार के जनजातीय कार्य मंत्री खंडवा की हरसूद सीट से विधायक विजय शाह को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। कैबिनेट मंत्री को जान से मारने को लेकर धमकी भरा पोस्ट सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है। पोस्ट के वायरल होने पर प्रदेशभर में हड़कंप मच गया है। धमकी भरा पोस्ट सामने आने के बाज मंत्री विजय शाह की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पोस्ट में आरोपी ने लिखा, हरसूद विधायक तेरी मौत तय है तीन दिन में तेरा मर्डर हो जाएगा बच सके तो बच।' इसके अलावा एक ऑडियो रिकॉर्डिंग भी सामने आई है, जिसमें एक शख्स कहता सुनाई दे रहा है कि 'मेरा दिमाग खराब है, मैं 4 पेशी में गया। जिंदा रहने दो। उसको मारना है, भले मैं जेल चला जाउंगा। मंत्री को बोल दो, तीसरे दिन मार दूंगा। ये बात तय है।'
जानकारी के मुताबिक, जिस शख्स ने कैबिनेट मंत्री को धमकी दी है उसका नाम मुकेश दरबार है। उसने अपने फेसबुक वॉल पर धमकी भरा पोस्ट शेयर किया है। दावा किया जा रहा है कि जो ऑडियो रिकॉर्डिंग वायरल हो रही है, इसमें भी इसी आरोपी की आवाज है। ये शख्स मंत्री को खुलेआम धमकी दे रहा है।
मंत्री विजय शाह को लेकर धमकी भरा पोस्ट करने वाले आरोपी मुकेश दरबार के खिलाफ फिलहाल हरसूद थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी ने 2 दिन के अंदर मंत्री को पूरे परिवार के साथ खत्म करने की धमकी दी है। फिलहाल पुलिस ने मंत्री की सुरक्षा बढ़ा दी है।
Published on:
15 Mar 2025 01:02 pm
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
