
Mother-in-law injured in bus-truck collision
खंडवा. हरसूद थाना क्षेत्र में रविवार की दोपहर धनोरा के पास दगड़ खेड़ी गांव में ट्रक और बस की सीधी टक्कर हो गई। इस घटना में बस सवार चालक, कंडक्टर समेत एक दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं। इनमें सास-बहू भी शामिल हैं। जबकि ट्रक सवार आधा दर्जन मजदूरों को भी गंभीर चोट आई है। घटना के बाद घायलों को यहां जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
पता चला है कि चौहान ट्रेवल्स की बस एमपी 09 एफए 3262 लालखेड़ा से खिरकिया जा रही थी। जबकि ट्रक एमपी 12 एच 1091 खाद्यान खाली कर छनेरा की ओर लौट रहा था। तभी दोनों वाहनों की सीधी टक्कर हुई और दोनों वाहन सड़क से उतरकर क्षतिग्रस्त हो गए। इस घटना में बस सवार राम भरोस राठौर पिता गणेश (17) निवासी मलौद, बस चालक बस राजेश पिता दुर्गा शंकर चौहान (50) निवासी भीकनगांव, कंडक्टर दिनकर पंवार, कलाबाई पति गोविंद निवासी समसाबाद, कलाबाइ की सास सामोता बाई, दीपक पिता भगीरथ निवासी हरदा, ट्रक सवार मजदूर विजय इउने पिता चंपा लाल (26), गुलाब सिंह पिता अनोखे लाल (40), देवेंद्र पिता रामचंद्र उइके (22) सभी निवासी सांवलिखेड़ा समेत अन्य घायल हुए हैं। घायलों को हाल लेने और जांच कार्रवाई के लिए हरसूद थाना से एप निरीक्षक बीआर अटकड़े जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने बस कंडक्टघ्व अन्य घायलों से घटना की जानकारी जुटाई है। ट्रक सवार मजदूरों का कहना है कि बस गल दिशा से आई और ट्रक से टकरा गई। बस कंडक्टर का कहना है कि एक सप्ताह पहले ही यह बस इस रूट पर शुरू की गई थी।
बाइक की सीधी टक्कर में तीन जख्मी
खंडवा. चार खेड़ा से खंडवा की ओर बाइक सवार सामने से आई मोटर साइकिल से टकरा गए। घटना के बाद तीन घायलों को जिला अस्पताल लाया गया है।
जानकारी मिली है कि बाइक की सीधी टक्कर में सफी पिता शेखलाल (45), फारूक पिता शेखलाल (35) व सुभाष पिता प्यारेलाल (45) घायल हुए हैं।
Published on:
12 Jun 2022 11:37 pm

बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
