27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP के इस मंदिर में तीन रूपों में दर्शन देती है मां तुलजा भवानी

चैत्र नवरात्रि में मां भगवती की आराधाना में डूबे भक्त, बिजासन माता मंदिर माता चौक पर आज होगा हवन व प्रसादी वितरण

3 min read
Google source verification
MP  के  इस मंदिर में  तीन रूपों में दर्शन देती है मां तुलजा भवानी

MP के इस मंदिर में तीन रूपों में दर्शन देती है मां तुलजा भवानी

खंडवा. इस दिनों शहर में नवरात्रि पर्व उत्साह से मनाया जा रहा है। चैत्र शुक्ल की पड़वा से यह नवरात्रि पर्व चल रहा है। बड़ी संख्या में इस पर्व के दौरान श्रद्धालु भवानी माता, नवचंड़ी, शीतला माता, बिजासन माता सहित शहर के माता मंदिरों में पहुंचकर दर्शन कर पूजा अर्चना कर रहे हैं। माता मंदिरों में घटस्थापना के साथ ही प्रतिदिन माता जी का श्रृंगार कर आरती की जा रही है। माता चौक स्थित बिजासन माता मंदिर में भी घट स्थापना पुजारी राजेन्द्र शर्मा द्वारा की जाकर प्रतिदिन पूजा अर्चना की जा रही है वहीं भगवान श्रीराम की प्रतिमा भी मंदिर में विराजित की गई है। शनिवार को अष्टमीं के दिन के विशेष पूजा एवं हवन किया जाकर प्रसादी का वितरण होगा। रामनवमीं पर माता चौक से भगवान श्रीराम की प्रतिमा के साथ यात्रा निकाली जाएगी।
जिले का प्रसिद्ध तुलजा भवानी का मंदिर खंडवा की धार्मिक एवं पुरातत्व धरोहर में से एक हैं। इस मंदिर में मां भवानी की स्वयंभू मूर्ति विराजित हैं जो दिन के तीन पहर में अलग-अलग रूप धारण करती हैं। सुबह के समय बाल्यावस्था, दोपहर में युवावस्था, वहीं शाम के समय वृद्धावस्था में दिखाई देती हैं। भवानी माता मंदिर भक्तों की आस्था और विश्वास को अपने में समेटे हुए है। मंदिर के विषय में धार्मिक पौराणिक उल्लेख मिलते हैं, जिसमें इस मंदिर का महत्व बेहद प्रगाढ़ रूप से मिलता है। मंदिर के साथ जुड़ी मान्यताएं और किंवदंतियों श्रद्धालुओं में बहुत प्रचलित हैं। चैत्र नवरात्रि में 9 दिन मां की विशेष आराधना की जा रही है। मां तुलजा भवानी के इस स्थान को रामायण काल के पावन समय से माना जाता है।
भगवान श्रीराम ने की थी मां तुलजा भवानी की अराधना
तुलजा भवानी माता मंदिर से जुड़ी ऐसी मान्यता है कि 14 साल के वनवास के दौरान प्रभु श्रीराम, माता सीता और लक्ष्मण के साथ खांडव वन (वर्तमान खंडवा) आए थे. भगवान श्रीराम ने इस मंदिर में 9 दिनों तक मां तुलजा भवानी की आराधना की थी और मां से अस्त्र-शस्त्र का वरदान लेकर दक्षिण की ओर प्रस्थान किया था.
छत्रपति शिवाजी ने की थी मां की पूजा
महाभारत काल में भगवान श्रीकृष्ण ने धनुर्धर अर्जुन के साथ यहीं पर अग्निदेव का अजीर्ण रोग का उपचार किया था और देवी की शक्ति से इंद्र को वर्षा करने से रोका था. वहीं मराठा नायक छत्रपति शिवाजी मां तुलजा भवानी को अपनी आराध्य देवी मानते थे. किवंदती है कि शिवाजी को मां भवानी ने शमशीर प्रदान की थी, उसी शमशीर के तेज से उन्होंने मुगलों के दांत खट्टे कर दिए थे.
ऐसे पड़ा था तुलजा भवानी नाम
कहा जाता है कि पहले भवानी माता को स्थानीय लोग नकटी माता कहते थे. वहीं धूनीवाले दादाजी ने इन्हें तुलजा भवानी नाम दिया था. तभी से इन्हें इस नाम से जाना जाता है. तुलजा भवानी की यह प्रतिमा जमीन से प्रकट हुई थी. खंडवा शहर में तुलजा भवानी माता के दो रूप शहर में देखने को मिलते हैं अलग-अलग सराफा में भी बड़ी तुलजा भवानी माता मंदिर है तुलजा भवानी के दरबार में नवरात्रि के 9 दिनों में और चैत्र नवरात्र में खंडवा और आसपास के क्षेत्रों से मां के भक्तों दर्शनों के लिए आते हैं. ऐसा माना जाता है कि नवरात्रि के दिनों में यहां भक्तों के द्वारा जो भी मनोकामना मांगी जाती है, वह पूरी होती है इसलिए इस स्थान की महिमा बेहद प्राचीन है. यहीं वजह है कि सालों से यहां मां के भक्त दर्शनों के लिए आ रहे हैं.
मां तुलजा भवानी का मंदिर चांदी से बना
भव्य और आकर्षक हैं मंदिर
इस मंदिर का निर्माण बेहद ही आकर्षक रूप तरीके से किया गया है. इसकी भव्यता का एहसास मंदिर के गर्भ गृह में चांदी का उपयोग से होता हैं. दीवारों पर चांदी से नक्काशी की गई है, जो देखने में अनूठी प्रतीत होती है. देवी पर चांदी का छत्र सुशोभित किया गया है. वहीं माता के मुकुट को चांदी व मीनाकारी से सजाया गया है. मंदिर में होने वाले भक्ति पाठ व धूप दीप द्वारा मंदिर का वातावरण सुशोभित रहता है.
मंदिर परिसर में हैं विशाल दीपशिखा मंदिर का द्वार स्तंभ संस्कृति का बना हुआ है. मंदिर परिसर के भीतर विशाल दीपशिखा का निर्माण है. जिस पर शंख आकृति के दीप बने हुए हैं जो बेहद ही सुंदर दिखाई देते हैं. माता के मंदिर के पास ही अन्य मंदिर भी स्थापित है, जिसमें श्री राम मंदिर, हनुमान मंदिर, महादेव मंदिर स्थापित है. तुलजा भवानी का यह मंदिर संपूर्ण निमाड़ क्षेत्र की आस्था का प्रमुख केंद्र है. यहां पर अनेक उत्सव का आयोजन होता है जिसमें रामनवमी दुर्गा पूजा काफी उत्साह के साथ मनाए जाते हैं.
--------------