
MP Alert : जानलेवा वायरस के खतरे को देखते हुए शहर में दवाओं का छिडकाव
खंडवा : कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए शहर में नगर पालिका टीम मुस्तैदी के साथ जुटी है। निगम अमले ने शहर के कई इलाकों में फॉगिंग मशीन से बस स्टैंड ओर दुकानों पर धुंआ करते हुए सेनेटाइजेशन किया। जानलेवा वायरस के खतरे की रोकथाम के लिये पालिका क्षेत्र में सोडियम हाईड्रोक्लोराइड का छिडकाव करवाया जा रहा।
अधिशाषी अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिये स्थानीय नागरिकों को जागरूक करने के उद्देश्य से पोस्टर छपवाकर पालिका क्षेत्र में लगवाये जा रहे हैं। पोस्टरों के माध्यम से लोगो को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव की सम्पूर्ण जानकारी दी जा रही है। कचरे संग्रहण के स्थानों पर भी सोडियम हाईड्रोक्लोराइड का छिड़काव करवाया जा रहा।
दुकानें बंद रखकर जनता कर्फ्यू का किया सहयोग
रविवार की सुबह से जिला मुख्यालय पर देखने को मिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर शहरवासियों ने घरों में रहकर और दुकानें बंद रखकर जनता कर्फ्यू का सहयोग किया। वहीं इस दौरान शहर के विभिन्न क्षेत्रों में शराब दुकान खुली नजर आई। शराब की खरीदारी करने के लिए पहुंचे जो आम जनता में चर्चा का विषय बना हुआ है। जनता कर्फ्यू का खरगोन में भी दिखा असर, होटल से लेकर सभी दुकानें बंद। गली मोहल्लों में भी लोग नही निकल रहे बाहर। सड़कों पर फैला सन्नाटा।
जरूरी निर्देश का पालन करें -
आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को छोड़कर बाहर कोई भी ना निकले।
यात्राओं से परहेज करें।
सार्वजनिक स्थलों पर ना जाएं।
भीड़भाड़ से दूर रहें।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे अफवाहों से बचें।
देशभर में कोरोना हाई अलर्ट जारी
स्वास्थ्य विभाग का हाई अलर्ट
खतरनाक कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है। इसके तहत सामान्य सर्दी, खांसी समेत बुखार आने पर मरीजों को तत्काल इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है। जिला अस्पताल में अलग से बेड भी आरक्षित किया गया है। प्रशासन ने रेल, बस, बाजार जैसे सार्वजनिक स्थलों पर भीड़भाड़ से दूर रहने के निर्देश दिये हैं।
Published on:
22 Mar 2020 09:30 am
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
