
MP News: मध्यप्रदेश के खंडवा जिले से अनोखा मामला सामने आया है। जहां एक किसान एसडीएम ऑफिस से कलेक्टर के ऑफिस जमीन पर लोटकर जनसुनवाई के लिए पहुंचा। किसान की जमीन पर दंबगों द्वारा कब्जा कर लिया गया है। उसने कई जगह आवेदन दिया था, लेकिन उसकी सुनवाई कहीं नहीं हुई। जिसके बाद उसने ये अनोखा तरीका अपनाया।
किसान मंगलवार को जनसुनवाई के लिए अपने विकलांग पिता के साथ कलेक्टर की जनसुनवाई में आवेदन लेकर पहुंचा था। कलेक्टर ने जल्द से जल्द समस्या का निराकरण करने का आश्वासन दिया है। बता दें कि, सेहजला गांव का श्याम कीचड़ से सनी सड़क पर लोटकर कलेक्ट्रेट पहुंचा था।
जब एसडीएम कार्यालय में कार्रवाई नहीं हुई तो श्याम कलेक्ट्रेट पहुंच गया। उसकी जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है। जिस वजह से वह परेशान है। कलेक्टर अनूप कुमार सिंह की ओर से आश्वासन दिया गया है कि 7 से 10 दिन में समस्या का समाधान हो जाएगा।
Updated on:
13 Aug 2024 04:52 pm
Published on:
13 Aug 2024 04:50 pm
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
