31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खंडवा

सांसद बोले, भूमि पूजन हम करेंगे कि आप ही सब कर लेंगे

सांसद ने रेल अफसरों को चेताया, निर्माण कार्यों का जायजा लेकर दिए निर्देश, नए ट्रैक का काम दिसंबर में पूरा होने की उम्मीद

Google source verification

खंडवा. रेलवे में चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लेने के लिए शनिवार दोपहर सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल रेलवे स्टेशन खंडवा पहुंचे। यहां उन्होंने नजर दौड़ाते हुए मौजूद रेल अफसरों से सवाल किए। कहा, किसी काम की समय पर सूचना नहीं दी जाती। भूमि पूजन हम करेंगे कि आप ही सब कर लेंगे। इस पर रेल अफसरों ने कहा कि अब से आगे के कार्यों का पूरी जानकारी दी जाएगी। इस दौरान सांसद ने रेल अधिकारियों को जल्द से जल्द सभी कार्यों को पूरा करने को कहा और लेट लतीफी पर चेताया।
सांसद पाटिल ने खंडवा स्टेशन पर होने वाले रीडेवेलपमेंट कार्य में देरी पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने प्लेटफार्म नंबर 5 पर गेज कंवर्जन कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए कहा। प्लेटफॉर्म 6 के सर्कुलेटिंग एरिया, एस्केलेटर, लिफ्ट की सुविधाएं यात्रियों को जल्द मुहैया कराने और तीन पुलिया फ्लाईओवर ब्रिज की बाधाओं को दूर करने के निर्देश इंजीनियर पंकज धावरे, रेल अधिकारी राजेश मिश्रा को दिए। भुसावल मंडल से आए रेल अफसरों ने सांसद को बताया कि दिसंबर के अंत तक प्लेटफार्म नंबर 5 पर रेलवे ट्रैक बिछाने सहित यात्री सुविधाओं के कार्य कर लिए जाएंगे। सीनियर डिविजनल इंजीनियर नॉर्थ निशिथ कुमार मल्ल, एडीइएन शम्स शेख ने सांसद पाटिल को बताया कि प्लेटफार्म नंबर 6 की ओर बन रहे सर्कुलेटिंग एरिया का कार्य अब तेजी से कैसे करेंगे। आगामी 6 माह में इसको पूरा करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने रेलवे ट्रैक के काम में देरी का कारण जल निकासी नहीं होना बताया। यहां सेतु निगम के अधिकारी ने सांसद को बताया कि खाता नंबर नहीं मिलने से 1 करोड़ 88 लाख की राशि का चेक जमा नहीं हो सका। इसे सोमवार को कर दिया जाएगा। सांसद ने सेतु निगम के अधिकारियों से कहा कि ब्रिज के बाजू से वैकल्पिक मार्ग बनाकर उस पर डामरीकरण किया जाए, ताकि तीन पुलिया से टैगोर पार्क की ओर आने जाने में शहर वासियों को आसानी रहे। निरीक्षण के दौरान रेलवे से डीसीएम अजय पाठक, स्टेशन प्रबंधक जीएल मीणा, नीलेश बाथो, एनके शर्मा, सुनील गुप्ता, जेडआरयूसीसी सदस्य मनोज सोनी समेत सुनील जैन, अरुण सिंह मुन्ना, धर्मेन्द्र बजाज, राजेश तिवारी, कंचन तन्वे, अमर यादव, चंद्रकांत सांड, आशीष चटकले, चंद्रेश पचोरी, बालकृष्ण करोड़ी आदि मौजूद रहे।