
Narmadajal meter will be found in Khandwa metering in the city khandwa
खंडवा. नर्मदा जल योजना के लिए गुरुवार का दिन महत्वपूर्ण रहा। शहर के आनंद नगर क्षेत्र में स्थित जय नगर में सुबह 11 बजे से नए कनेक्शन देने के साथ मीटर लगाने की शुरुआत की गई। साथ ही मिठाई भी बांटी गई। मीटर लगाने का श्रीगणेश जयनगर के गणेश डिंगरे के घर से हुआ। बेटे डॉ. शिरिष डिंगरे के बाहर होने पर फोन पर मौखिक रूप से स्वीकृति लेकर कनेक्शन किया गया। बगैर मोटर पंप लगाए पानी २५ फीट ऊंचाई पर दूसरी मंजिल तक पहुंचा।
बता दें कि ५ सितंबर २००९ को कार्यादेश जारी होने के बाद अब तक भी योजना का काम पूरा नहीं हो पाया है। इस मौके पर निगम आयुक्त जेजे जोशी, इंजीनियर संजय शुक्ला, नर्मदा सेल प्रभारी दिलीप मालवीय, सुक्ता प्रभारी राजेश गुप्ता व विश्वा के प्रोजेक्ट मैनेजर प्रवीण कुमार, प्रोजेक्ट इंचार्ज देवेंद्र सिंह सहित अन्य पहुंचे थे।
पांच कनेक्शन हुए, २४ घंटे पानी मिलना शुरू
जय नगर में डॉ. शिरिष गणेश डिंगरे के यहां पहला कनेक्शन होने और मीटर लगने के बाद शिवकुमार यादव, नरेंद्र दलाल, उषा किरण और विकास दामले के यहां कनेक्शन कर मीटर लगाए गए। चूंकि जिस पाइपलाइन से कनेक्शन दिए गए हैं, उससे पानी सप्लाई चालू है, इसलिए इन कनेक्शनधारियों को २४ घंटे पानी मिलना शुरू हो गया है। हालांकि प्रेशर अप-डाउन होता रहेगा। शाम तक तीन कनेक्शन की प्रक्रिया जारी थी जो शेडल लगाए जाने तक पहुंच गए थे।
ये है प्रक्रिया
चार इंच की पाइपलाइन पर इलेक्ट्रो फ्यूजन शेडल मशीन की सहायता से लगाई गई। पर पीतल की फेरूल लगाई। पाइप लगाकर वॉल्व के साथ एनआरवी लगाई और मीटर लगाकर कनेक्शन दिया।
अनुबंध व रुपए जमा कराने पर असमंजस
उपभोक्ताओं से न तो अब तक अनुबंध हुआ है और न ही अनुबंध की राशि जमा कराई गई है। मौखिक आधार पर ही कनेक्शन करा दिए गए हैं। लोगों का कहना है सबकुछ स्पष्ट होना चाहिए।
५५०० रुपए अधिकतम
दो तरह के मीटर हैं। जिनमें एक्वामेट के ९५० व जेनर के १४५० रुपए लगना है। इनके साथ इलेक्ट्रो फ्यूजन शेडल, फेरूल, ब्रॉस फेरूल, फीमेल इन्सेटर, डबल कपलिंग, बॉल वॉल्व, एनआरवी व अन्य सामग्री के मिलाकर न्यूनतम ४२०० से अधिकतम ५५०० रुपए उपभोक्ता को लगेंगे।
ये बोले अफसर
कनेक्शन देने व मीटर लगाने का काम शुरू हो गया है। अनुबंध व रुपए जमा कराने की स्थिति स्पष्ट करेंगे। - जेजे जोशी, आयुक्त, नगर निगम
पहले दिन पांच कनेक्शन दिए हैं। २४ घंटे पानी शुरू हो गया है। खर्च की राशि उपभोक्ताओं से लेकर निगम हमें देगा। - प्रवीण कुमार,प्रोजेक्ट मैनेजर, विश्वा
Published on:
24 Nov 2017 12:08 pm
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
