
School
खंडवा. स्कूल शिक्षा विभाग ने हाई स्कूल और हायर सेकंडरी में तीस प्रतिशत से कम रिजल्ट वाले प्राचार्यों पर शिकंजा कसने लगा है। जिला शिक्षा अधिकारी ने समीक्षा के बाद तीन हाई स्कूल एवं नौ हायर सेकंडरी स्कूलों के प्राचार्यों की एक-एक वेतन वृद्धि रोकने नोटिस जारी की है। डीइओ ने समीक्षा के बाद सभी प्राचार्यों से नए शैक्षणिक सत्र के लिए रिजल्ट सुधार के लिए कार्य योजना मांगी है।
इसमें 11 स्कूलों का रिजल्ट 30% से कम रहा है
जिले में हाई स्कूल और हायर सेकंडरी के 189 स्कूल हैं। इसमें 11 स्कूलों का रिजल्ट 30% से कम रहा है। इसमें ऐसे भी स्कूल शामिल हैं जिनका रिजल्ट बीस प्रतिशत रहा। इसमें सबसे खराब स्थिति आरुद हाई स्कूल की रही। तीस प्रतिशत भी नहीं पहुंचा। समीक्षा के दौरान दुदवा, रामनगर, हर्दी खुर्द स्कूल समेत 3 हाई स्कूल और नौ हायर सेकेंडरी के स्कूलों में जसवाड़ी, बोरगांव बुजुर्ग, कालमुखी, कन्या पुनासा, बगमार, रिछफल और अरूद का रिजल्ट 30% से कम रहा। इन स्कूलों के प्राचार्यों का एक - एक दिन की वेतन वृद्धि रोकने कारण बताओ नोटिस जारी की गई है। साथ ही सुधार के लिए चेतावनी दी गई है।
कई दिनों ने नहीं भेजी रिजल्ट की जानकारी
हाई स्कूल व हायर सेकंडरी का रिजल्ट घोषित होने के बाद जिलास्तरीय बोर्ड परीक्षा नियंत्रक कार्यालय को कई दिनों तक जानकारी नहीं भेजी। पचास प्रतिशत से अधिक रिजल्ट वाले स्कूलों ने दो दिन के भीतर ही वाट्एस ग्रुप पर जानकारी शेयर कर हार्डकापी कार्यालय में भेज दी। लेकिन कमजोर प्रदर्शन वाले स्कूलों प्राचार्यों ने कई दिनों तक जानकारी छिपाए रखा। डीइओ कार्यालय से रिमांडर भेजे जाने के बाद जानकारी भेजी गई।
मांगी नए सत्र की कार्य योजना
कमजोर रिजल्ट आने पर डीइओ पीएस सोलंकी ने प्राचार्यों से वन टू वन चर्चा की। इस दौरान कमजोर परफार्मेंस से बचने के लिए अधिकतर ने शिक्षकों की कमी बताई। समीक्षा के दौरान डीइओ ने सभी प्राचार्यों से नए शैक्षणिक सत्र की अभी से कार्य योजना मांगी है। उन्होंने कहा है कि अभी से कोर्स पूरा करने के लिए जुट जाएं। गुणवत्ता परख शैक्षणिक गतिविधियां शुरू करें। इसकी मॉनीटरिंग के लिए टीम गठित करने के साथ की रेडम निरीक्षण कर गुणवत्ता परखी जाएगी।
हायर सेकंडरी में 10,723 छात्रों में से 5,941 पास हुए हैं। रिजल्ट 55.40 प्रतिशत रहा। बीते साल का रिजल्ट 75.57 फीसदी रहा। दोनों की तुलना में 20 फीसदी कम रहा है। इसी तरह हाई स्कूल में 13,387 छात्रों ने परीक्षा दी। जिसमें 8,233 ने परीक्षा पास की है। रिजल्ट 61.64 प्रतिशत रहा। पिछले साल का रिजल्ट 63.48 प्रतिशत रहा। दोनों की तुलना में करीब दो प्रतिशत नीचे आया है।
समीक्षा की गई है। कमजोर रिजल्ट के सुधार के लिए निर्देश दिए गए हैं। नए शैक्षणिक सत्र की कार्य योजना मांगी गई है। चालू सत्र में अभी से शैक्षणिक गतिविधियों पर कसावट की गई है। जिससे शिक्षा गुणवत्ता में सुधार किया जा सके। पीएस सोलंकी, डीइओ
Published on:
23 Jun 2023 12:44 pm
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
