खंडवा@पत्रिका समाज एकात्मवादी सरकार नहीं बना रहा है, कोशिश जरूर कर रहा है। ये वर्तमान केंद्र सरकार भी इसी का नतीजा है। हालांकि वोटर को एेसी सरकारें पसंद हैं जो पेंशन दे, मिड-डे-मील दे और तीर्थयात्राएं कराएं। जब तक बेटा-बेटियों को मां-बाप की पेंशन से, मां को बच्चों के मिड-डे-मील से और पोतों को सरकार की तीर्थयात्रा से एतराज नहीं होगा तब तक एेसा ही चलता रहेगा। जिस दिन वोटर एेसा होगा, उस दिन एकात्मवादी शक्ति गढ़ सकते हैं।
MUst Read:नंदकुमार
सिंह चौहान मुंह खोले रह गए
जब उनसे पूछे ये सवाल, देखें
वीडियो में एक्सक्लूसिव
इंटरव्यू:
भाजपा
प्रदेश अध्यक्ष नंद कुमार
चौहान बोले - हवाला
कांड से मेरा और बेटे का लेना
देना नहीं
स्वामी विवेकानंद व्याख्यानमाला में ये बात पूर्व सांसद और एकात्म मानव दर्शन अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान नई दिल्ली के अध्यक्ष महेश शर्मा ने कही। उन्होंने कहा कि जगदगुरु शंकराचार्य और चाणक्य पर पहली किताब पं. दीनदयाल उपाध्याय ने लिखी और कहा कि संस्कृति और राजनीति को बचाना है। इनके सिद्धांतों पर चलना होगा।
भू-सांस्कृतिक राष्ट्रवाद से ही वसुधैव कुटुंबकम की भावना साकार होगी। संवरें भविष्य के लिए मस्तिष्क को उपनिवेशवाद से मुक्त करना होगा। अध्यक्षता उद्योगपति एवं समाजसेवी लखनलाल नागोरी ने की। आभार ललित पटेल ने माना।
MUst Read:Secret:
aamir-khan-left-this-bad-habit-dangal-shooting-said-master-never-1485711/">
आमिर खान ने
दंगल की शूटिंग के दौरान छोड़ी
ये बुरी आदत,
गुरु से बोले
अब कभी नहीं करूंगा
...और इन मुद्दों पर ये बोलेसामाजिक विकृति है विचार शून्यता
किसी भी जीवित समाज के लिए विचारशील होना जरूरी है। विचार शून्यता सामाजिक विकृति है, रोग है। भारतीय, चीन, तिब्बत या थाईलैंड गए थे तो ज्ञान के प्रसार के लिए, जबकि भारत आने वाले लोग इसे लूटने की नियत से ही आए।
MUst Read:मस्जिद
में बैठकर बापू ने सुनाई रामकथा
मिट जाते हैं संस्कृति को भूलने वालेभारत के चिरस्थायी होने का कारण उसका अपनी संस्कृति से जुड़ा होना है। जो अपने पूर्वर्जों को, अपनी संस्कृति को भूल जाते हैं, वे मिट जाते हैँ। जातिवाद विकृत होकर राजनीतिकृत हो गया है। राष्ट्र शब्द शिक्षा नीति में ही नहीं।
MUst Read:शक्ति
कपूर इस मनोरम टापू पर करेंगे
अपने फिल्म की शूटिंग
व्यक्ति-समाज एक-दूजे बिन अधूरेपं. दीनदयाल उपाध्यायन ने अहं ब्रह्मास्मि के सिद्धांत पर व्यक्ति और समाज को एकात्म बताते हुए विराट की कल्पना को एकात्म मानवता का रूप दिया। व्यक्ति समाज के बिना और समाज व्यक्ति के बिना अधूरा है।

Must Read:ये
हैं युवाओं के आदर्श, पढ़ाई
कर सीए बने लेकिन अपने गांव
के भले के लिए छोड़ी लाखों की
नौकरी
भारतीयकरण होना बहुत ही जरूरीपांच हजार साल के इतिहास में कभी भाषा के लिए लड़ाई नहीं हुई लेकिन संघात्मक शासन की स्थापना के लिए 1956 में पहली बार भाषा के लिए लड़े। भारत संघात्मक है, एकात्मक नहीं, ये झगड़े की जड़ है। भारतीयकरण होना जरूरी।
MUst Read:अजीब
है ये शख्स:
72 तरह
की निकालता है आवाज,
सुनकर
आप भी रह जाएंगे दंग
डॉ. आंबेडकर और पं. दीनदयालडॉ. आंबेडकर के लिए कहा- उनके स्वर में शिकायतें, पं. दीनदयाल ने लिए बोले- उन्होंने समाधान की बात की। हालांकि जिस परिस्थितियों के कारण डॉ. आंबेडकर का जो स्वर रहा, वो गलत भी नहीं है।
MUst Read:आज
भी छत्तीसगढ़ को हीन भावना
से देखते हैं एमपी के अधिकारी