27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Pre Wedding Shoot Destination: सस्ते में हो जाएगा प्री वेडिंग फोटोशूट, ये हैं कम पैसों वाले 6 डेस्टिनेशन

Pre Wedding Shoot Destination: शादियों को लेकर शहर में काफी बदलाव आया है। पहले एक सप्ताह तक शादियां होती थी अब केवल दो दिन में हो जाती है। लोग स्पेशल इफेक्टस के साथ फोटोग्राफी करवा रहे हैं....

2 min read
Google source verification
Pre Wedding Shoot Destination

Pre Wedding Shoot Destination

Pre Wedding Shoot Destination: शादी करने से पहले कपल प्री वेडिंग शूट के लिए अच्छी लोकेशन की तलाश में रहते हैं। मेट्रो सिटी की तरह अब छोटे शहरों में प्री—वेडिंग शूट का चलन बढ़ गया है। शादी को यादगार बनाने के लिए घर व धर्मशाला तक सीमित रहने वाले लोगों की शादियां अब लग्जरी हो गई हैं। इन शहरों में भव्य आयोजन भी बजट के अंदर हो रहे हैं। सगाई से लेकर हल्दी, मेहंदी और संगीत जैसे छोटे-छोटे कार्यक्रम को अलग-अलग तरीकों से मनाया जाने लगा है। प्री वेडिंग शूट के लिए मध्यप्रदेश में कई ऐतिहासिक और प्राकृतिक सुंदरता से भरे प्रसिद्ध स्थान हैं, जो आपके प्री वेडिंग मोमेंट्स को और भी यादगार बना सकते हैं।

प्रदेश में प्री वेडिंग शूट के लिए हनुवंतिया, मांडू और महेश्वर पहली पसंद बने हुए हैं। यहां कि एतिहासिक इमारतें व वादियों कुल्लू मनाली से कम नहीं है। शादी से पहले शूटिंग के लिए गाने व शॉर्ट फिल्म बनाने के लिए यहां के स्पॉट बेहद सुंदर हैं। साथ ही साथ आप ग्वालियर के किले, खंडवा,बुरहानपुर, असीरगढ़, हनुवंतिया में प्री वेडिंग फोटो शूट करा सकते हैं।

अगर आप अपने प्री-वेडिंग फोटोशूट को शाही अंदाज मे दिखाना चाहते है तो असीरगढ़ किले सहित शाही किला, बारादरी, काला ताजमहल, शाहशुजा का मकबरा, रहानपुर-फारुकी और मुगलकाल की ऐतिहासिक इमारतें शाही किला, आहूखाना, शाही हमाम खानापरकोटे के गेट, शनवारा गेट जैसी लोकेशन इसमे चार चांद लगा देंगी। साथ ही इन जगहो मे फिल्मी स्टाइल में फोटो खींचवाकर इन पलों को और भी खुशनुमा बनाया जा सकता है। इन जगहो पर शादी से पहले नवयुगल अपनी सुनहरी यादों को हमेशा के लिए संजो सकते है।

ऐसे लोकेशन में भले ही खंडहरनुमा दीवारें और मेहराब दिखें लेकिन ये धरोहर का अहसास भी दिलाता है। साथ ही शहर की ऐतिहासिक इमारतें जो कि खंडहर, जर्जर और बदरंग हो चुकी है। टूटे-फूटे खिड़की दरवाजे, मंदिर-मस्जिदों के मीनार, पुरानी तोपें इन फोटोज को खास बना रही है। साथ ही महेश्वर में नर्मदा किनारे किला इस शूट के लिए परफैक्ट है। ओंकारेश्वर परिक्रमा मार्ग पर ऐतिहसिक मंदिर, पहाड़ भी अच्छी लोकेशन मे शुमार है।

डिजिटल फोटोग्राफी करने वाले नीलेश चौहान का कहना है शादियों को लेकर शहर में काफी बदलाव आया है। पहले एक सप्ताह तक शादियां होती थी अब केवल दो दिन में हो जाती है। लोग स्पेशल इफेक्टस के साथ फोटोग्राफी करवा रहे हैं। खास ध्याAन शादी की ड्रेस और फोटोग्राफी पर दिया जा रहा है। डिजाइन लहंगा, सूट और ब्रांडेड कपड़ों का उपयोग होने लगा है।

शहर के अमन लाड़ ने मांडू में प्री वेडिंग शूट करवाए। कुछ ही दिन पहले अमन और श्रेया लाड़ की शादी हुई है। अमन लाड़ का कहना है कि मन में इच्छा थी कि शादी को यादगार बनाया जाए मांडू में प्री वेडिंग शूट करवाना तय हुआ। इसी तरह से सोमनाथ और श्रुतिका ने अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए लग्जरी इवेंट किए।