
Protest against liquor shop in Lalchowki residential area
खंडवा. मोघट थाना अंतर्गत लाल चौकी रहवासी क्षेत्र में खुली शराब दुकान का विरोध हो रहा है। दो दिन पूर्व भी महिलाओं ने प्रदर्शन किया था। बुधवार शाम को एक बार फिर महिलाएं व क्षेत्रवासी शराब दुकान के सामने इक_े हो गए। इस दौरान शराबियों को भी महिलाओं ने खरीखोटी सुनाई। पुलिस ने इस मामले में जिम्मेदारी आबकारी विभाग की बताते हुए पल्ला झाड़ लिया। इसके चलते गुरुवार से ं महिलाओं द्वारा धरना प्रदर्शन कर सुंदरकांड पाठ किया जाएगा। लाल चौकी शराब दुकान का विरोध जारी है। क्षेत्रवासी थाने, कलेक्टोरेट में भी ज्ञापन देकर शराब दुकान हटाने की मांग कर रहे हैं। कोई कार्रवाई नहीं होते देख अब महिलाएं मैदान में उतरीं हैं। बुधवार शाम शराब दुकान के सामने महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान एक शराबी ने कहा कि सरकार ने दुकान खुलवाई है, विरोध क्यों कर रहे हों। इसके बाद तो महिलाओं ने शराबी को आड़े हाथ लिया और जमकर बातें सुनाई। शराबी माफी मांगता रहा, इस बीच कुछ लोग शराबी को वहां से ले गए। मोघट टीआइ ब्रजभूषण हिरवे और पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा। महिलाओं का कहना था कि पुलिस भी कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। इस पर पुलिस का कहना था कि कोई अपराध हो तो ही कार्रवाई कर सकते हैं, आप लोकतांत्रिक तरीके से विरोध करें। शासन ने अनुमति दी है, हम दुकान को नहीं हटा सकते। इस पर महिलाओं, क्षेत्रवासियों ने पुलिस का विरोध किया।
Published on:
19 May 2023 11:54 pm
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
