खंडवा

इंदौर-इच्छापुर हाईवे से डायवर्ट रहेगा रूट, जानिये कहां से निकलेंगे इंदौर से महाराष्ट्र से आनेवाले वाहन

मध्यप्रदेश में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की यात्रा प्रवेश करने से पहले इंदौर-इच्छापुर हाईवे से रूट डायवर्ट कर दिया जाएगा.

2 min read
Nov 19, 2022
छठ पूजा को लेकर गाजियाबाद में दो दिन रूट डायवर्जन, घर से निकलने से पहले जरूर देखें

इंदौर-इच्छापुर रूट डायवर्ट
यहां से निकलेंगे इंदौर और महाराष्ट्र के वाहन

खंडवा. मध्यप्रदेश में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की यात्रा प्रवेश करने से पहले इंदौर-इच्छापुर हाईवे से रूट डायवर्ट कर दिया जाएगा, उनकी यात्रा करीब पांच दिन रहेगी, इस दौरान इंदौर और महाराष्ट्र से आवाजाही करने वाले वाहनों का रूट डायवर्ट होगा, इसलिए अगर आप भी इन दिनों इस रूट से आनाजाना करते हैं, तो आप भी इस रूट से ही आएं, ताकि आपको भी किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

सनावद और डेढ़तलाई रूट से जाएंगे वाहन
खंडवा एसपी विवेक सिंह के अनुसार यात्रा के दौरान भारी वाहनों के लिए मार्ग परिवर्तित किया जाएगा। इंदौर की ओर से आने वाले वाहनों को सनावद वाया पुनासा होते हुए खंडवा भेजा जाएगा। महाराष्ट्र की ओर जाने वाले वाहनों को डेढ़तलाई रोड से निकाला जाएगा। खरगोन के लिए देशगांव से मार्ग परिवर्तित होगा। यात्रा विश्राम के दौरान वाहनों को हाईवे से निकाला जा सकता है।

२३ से २७ तक रहेंगे राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा चार दिन में मप्र में प्रवेश कर जाएगी। यात्रा को लेकर प्रशासन भी अपनी तैयारी कर रहा है। यात्रा 2३ से 27 नवंबर तक बुरहानपुर, खंडवा और खरगोन जिले में इंदौर-इच्छापुर नेशनल हाईवे पर रहेगी। ट्रैफिक प्लान बनाने में तीन जिलों की पुलिस लगी हुई है। बड़े वाहनों का मार्ग परिवर्तित किया जा सकता है। छोटे वाहनों को निकालने प्लान बनाया जा रहा है।
यात्रा में करीब एक लाख लोग जुटने की संभावना है। इसमें बालाघाट, भोपाल और बड़वानी से तीन उपयात्राएं शामिल होंगी। सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात रहेगा।

हाईवे पर होगा भारी वाहनों पर प्रतिबंध
यात्रा के दौरान हाईवे पर भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंध किया जा सकता है। इसके लिए खंडवा पुलिस के साथ खरगोन और बुरहानपुर पुलिस मिलकर रूट मैप तैयार करने में लगी है। तीनों जिलों में यात्रा अलग-अलग दिन होने से अलग-अलग स्थानों पर ट्रैफिक पॉइंट तैयार किए जा रहे हैं।


डीआइजी ने किया निरीक्षण
बुरहानपुर. यात्रा 2३ नवंबर को बुरहानपुर जिले से मप्र में प्रवेश करेगी। शुक्रवार को डीआइजी तिलक सिंह ने रूट का निरीक्षण कर विश्राम स्थल पर व्यवस्थाएं देखी। एसपी राहुल कुमार लोढा के अनुसार शहर में यात्रा वाले दिन यात्रा इंदौर इ‘छापुर हाइवे पर भारी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा।

Published on:
19 Nov 2022 08:53 am
Also Read
View All

अगली खबर