खंडवा

प्लास्टिक थैली उपयोग करने वाले दुकानदार का करेंगे बहिष्कार

-सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर कॉलोनीवासी आए आगे, कराई मुनादी-रॉयल ग्रीन पार्क कॉलोनी में प्रतिबंधित हुई सिंगल यूज प्लास्टिक

2 min read
Dec 09, 2019
-सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर कॉलोनीवासी आए आगे, कराई मुनादी-रॉयल ग्रीन पार्क कॉलोनी में प्रतिबंधित हुई सिंगल यूज प्लास्टिक

खंडवा. सिंगल यूज प्लास्टिक पर नगर निगम तो प्रतिबंध लगाने में नाकाम रहा, लेकिन अब कुछ जागरूक लोग खुद आगे आकर इसका विरोध कर रहे है। अपने घर के सामने स्वयं सफाई करने की पहल करने वाले रॉयल ग्रीन पार्क कॉलोनीवासियों ने अब सिंगल यूज प्लास्टिक को नकारा है। कॉलोनी में कोई भी सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करेगा और कॉलोनी के दुकानदारों को भी नहीं करने देगा। जो दुकानदार प्लास्टिक थैली का उपयोग कर रहा है, उसका कॉलोनीवासी बहिष्कार भी करेंगे।
नागचून रोड स्थित हाउसिंग बोर्ड की रॉयल ग्रीन पार्क कॉलोनी को क्षेत्रवासियों ने नाम के अनुरूप बनाने की पहल की है। पिछले रविवार से हर सप्ताह स्वच्छता अभियान शुरू किया गया था। इस रविवार को क्षेत्रवासियों ने कॉलोनी को पॉलीथिन मुक्त कॉलोनी बनाने क निर्णय लिया। सभी कॉलोनीवासियों ने मिलकर निर्णय लिया कि वे अब सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करेंगे और न ही कॉलोनी में मौजूद पांच दुकानदारों को भी नहीं करने देंगे। इसके लिए बकायदा कॉलोनी में मुनादी भी करवाई गई। पॉलीथिन मुक्त कॉलोनी के लिए रायल ग्रीन पार्क हाउसिंग बोर्ड समिति ने यहां रहने वाले 100 परिवारों को कपड़े के बैग भी बांटे। जिससे बाजार में भी जाने पर सिंगल यूज प्लास्टिक में वे सामान नहीं लाए।
दूसरे सप्ताह भी चला स्वच्छता अभियान
रॉयल ग्रीन पार्क कॉलोनी में दूसरे रविवार भी सफाई अभियान चलाया गया। स्वच्छ भारत अभियान के तहत सभी कॉलोनीवासियों ने सफाई की। हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी अध्यक्ष मुफीद आजाद ने बताया कि पिछले रविवार को निर्णय लिया गया था कि हर परिवार अपने घर के आसपास रोजाना सफाई करेगा और रविवार को पूरी कॉलोनी में सफाई की जाएगी। इस निर्णय पर सभी लोग पूरी तरह से अमल कर रहे हैं। अब हम कॉलोनी को पॉलीथिन मुक्त भी करने का अभियान चला रहे है। सफाई अभियान के दौरान सोसायटी के वरिष्ठ आरके पठान, कोषाध्यक्ष मंसूर, सचिव युसूफ, शरीफ वकील, डॉ. इमरान, रियासत खान, नरेंद्र कुमार जोशी, राजेंद्र गंगराड़े, अशोक कुमार दासगुप्ता, करण सांवले, शादाब, मक्कू, इख्तियार चाचा सहित कॉलोनीवासी शामिल थे।

Published on:
09 Dec 2019 11:58 am
Also Read
View All

अगली खबर