14 जुलाई 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

सख्त कार्रवाई… तहसीलदार, नायब तहसीलदारों के एक माह का वेतन काटने के आदेश

-कार्य में लापरवाही बरतने पर पांच पटवारी निलंबित, दो की वेतनवृद्धि रोकी -कलेक्टर गुप्ता ने राजस्व अधिकारियों की बैठक में जारी किए निर्देश

खंडवा

Manish Arora

Jun 17, 2025

punishment
खंडवा. राजस्व की बैठक में अधिकारियों को निर्देश देते कलेक्टर।

कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने आरसीएमएस पोर्टल पर नामांतरण, बंटवारा और सीमांकन प्रकरणों की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान कार्य में लापरवाही बरतने पर एक तहसीलदार, दो नायब तहसीलदारों के एक माह के वेतन काटने के निर्देश जारी किए। साथ ही पांच पटवारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया। साथ ही दो पटवारियों की वेतनवृद्धि रोकने के निर्देश दिए।

समीक्षा में पाई लापरवाही, की कार्रवाई
बैठक में समीक्षा के दौरान कार्य में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर गुप्ता ने ग्राम भोजाखेड़ी पटवारी दिव्या सोलंकी, ग्राम झिरन्या पटवारी ज्ञान सिंह खरते, ग्राम बिलोद माल पटवारी गेंदिया पाटिल, ग्राम सहेजला पटवारी विवेक व्यास, ग्राम नरलाय पटवारी शिवाजी धात्रक को निलंबित करने के निर्देश दिए। साथ ही पटवारी सुरगांव बंजारी दुर्गाराम मंडलोई एवं पटवारी लखनगांव महेंद्र प्यासे की असंचयी प्रभाव से वेतन वृद्धि रोकी गई। इसी प्रकार कार्य में लापरवाही बरतने पर तहसीलदार छैगांवमाखन दिवाकर सूलिया, नायब तहसीलदार मांधाता गजानंद चौहान, नायब तहसीलदार रोशनी विनोद यादव का एक माह का वेतन काटने के निर्देश दिए।

न्यायालयीन मामलों में विशेष ध्यान दें
कलेक्टर गुप्ता ने लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही न्यायालयीन मामलों पर विशेष ध्यान देते हुए अवमानना, लंबित अपील और महत्वपूर्ण भूमि संबंधी मामलों में समयबद्ध जवाब प्रस्तुत करने को कहा। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन में राजस्व विभाग की लंबित शिकायतों की अनुविभागवार समीक्षा की। साथ ही उन्होंने ग्रेडिंग सुधारने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि समय सीमा में आवेदनों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण करना सुनिश्चित करें। साथ ही लोक सेवा गारंटी से संबंधित शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिए भी कहा।

राजस्व कार्यों में रखे पारदर्शिता
बैठक में कलेक्टर गुप्ता ने नगरीय सर्वे (छनेरा, नया हरसूद), जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत अमृत सरोवर के खसरा अभिलेख में शत-प्रतिशत प्रविष्टि, भूमि आवंटन, शासकीय आवास प्रस्ताव और शासकीय मंदिरों की जानकारी से संबंधित कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने सभी राजस्व अधिकारियों को कार्यों में पारदर्शिता और समयबद्धता सुनिश्चित करने के लिए कहा। कलेक्टर ने तहसीलदारों से कहा कि पटवारियों द्वारा कार्य में लापरवाही बरतने पर सख्त कार्यवाही की जाए। इस दौरान अपर कलेक्टर केआर बड़ोले, संयुक्त कलेक्टर अंशु जावला, एसआर सोलंकी, सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं अन्य राजस्व अधिकारी मौजूद थे।