मध्यप्रदेश के भुसावल रेल मंडल के खंडवा जंक्शन से अब आपको ट्रेन की यात्रा करनी हो और रिजर्वेशन कराना है तो जरूरी नहीं है कि आप टिकट काउंटर पर कैश ही लेकर पहुंचे। कैश के बगैर आप स्वाइप मशीन के माध्यम डेबिट-क्रेडिट कॉर्ड स्वाइप कर टिकट बुक करा सकेंगे। कैश की किल्लत से निपटने के लिए रेलवे ने ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के जरिये रिजर्वेशन कराने की व्यवस्था शुरू की है। स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटर पर दो स्वाइप मशीनें लगाई गई हैं। ज्ञात हो कि नोटबंदी के बाद स्टेशन पर टिकट बुक कराने में कैश की परेशानी सामने आ रही है। रेलवे ने स्वाइप मशीनें लगाने का निर्णय मुसाफिरों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया है। दूसरे चरण में अनारक्षित टिकट काउंटर पर भी मशीनें लगाई जाएंगी। हालाकि टिकट बुकिंग के दौरान 2000 के नए नोट मिलने पर काउंटर पर बैठे कर्मचारी को छुट्टे रुपए देने में मुश्किल आ रही है। इसके अलावा रिफंड लेने वालों की दिक्कतें बरकरार हैं। इधर, स्वाइप मशीनें लगने से टिकट बुकिंग क्लर्क की परेशानियां बढ़ गई हैं। कर्मचारियों का कहना है कि बैंक मशीनें तो लगा गया, लेकिन इसका उपयोग व ट्रांजेक्शन करने की विधि नहीं बताई गई है। जिससे ऑनलाइन कॉर्ड के माध्यम से रुपयों का लेनदेन करने में दिक्कतें आ रही हैं।