25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खंडवा

इंदौर से किराए की गाड़ी लेकर हाइवे में लूटने निकले थे बदमाश

खुद को बताते हैं पुलिस, पुलिस की गिरफ्त में आए तीन आरोपी, चौथे की तलाश में दबिश, लूट के रूपए के साथ आरोपियों की कार जब्त

Google source verification

खंडवा. लुटेरों का एक गिरोह इंदौर से किराए की गाड़ी लेकर इंदौर- इच्छापुर हाइवे में लूट करने निकला था। इस गिरोह के सदस्य खुद को पुलिस वाला बताते थे। देशगांव चौकी के पास एक वारदात को अंजाम देने के बाद जब लुटेरे भागे तो यहां शहर में उन्हें डायल 100 की टीम ने पकड़ लिया। हालांकि धरपकड़ के दौरान चार में तीन बदमाश ही गिरफ्त में आए। अब चौथे की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। आरोपियों के कब्जे से लूट में उपयोग की गई कार, एक चाकू और लूटी गई रकम के साथ अन्य सामान जब्त कर लिया गया है। तीनों आरोपियों को कार्रवाई के बाद छैगांव माखन थाना की देशगांव चौकी पुलिस ने अदालत में पेश कर दिया। जहां से तीनों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।
यह है मामला
देशगांव चौकी क्षेत्र में संतोष ढाबा के पास मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात पौने 2 बजे वारदात हुई थी। पीडि़त दीपक पिता नत्थूलाल चौहान निवासी लोधीपुरा जिला बुरहानपुर ने पुलिस को बताया था कि वह उज्जैन से पिकअप में माल लेकर बुरहानपुर जा रहा था। थकान होने पर ढाबा के पास गाड़ी लगाकर आराम कर रहा था। तभी कार से आए कुछ लोगों ने खुद को पुलिस बताकर उसे लूट लिया। दीपक का पैसा, पर्स, मोबाइल लूटकर आरोपी भागे थे।
यह हैं आरोपी
पुलिस ने लूट के मामले में आरोपी अशफाक पिता अलताफ पटेल (29) निवासी खजराना इंदौर, मो. इमरान पिता मो. यूनुश (22) निवासी ठाणे मुंबई हाल खजराना इंदौर, मो. यासीन पिता मो. वसीम (23) निवासी पेठिया जावर को पकड़ा है। लूट में शामिल रहे इसी गिरोह के चौथे सदस्य को पुलिस तलाश रही है। तीनों आरोपियों को पूछताछ के लिए तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
सेंधवा की है लग्जरी कार
लूट के आरोपियों के कब्जे से जब्त की गई काले रंग की लग्जरी कार किला गेट के सामने सेंधवा में रहने वाले नमन मंडलोई पिता नरेन्द्र मंडलोई के नाम पर रजिस्टर्ड है। पुलिस का कहना है कि इंदौर में गीता भवन के पास से बदमाशों ने इस गाड़ी को किराए पर लिया था। अपराध करने की नीयत से ही आरोपी कार में सवार होकर निकले थे।
मुंबई से इंदौर का ठिकाना
पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने इंदौर- इच्छापुर हाइवे को इसलिए चुना ताकि वह वारदात के बाद अपने किसी रिश्तेदार के घर ठहर कर पुलिस से बच सकें। यहां पेठिया, राजौरा और नागचून के पास आरोपियों के रिश्तेदार रहते हैं। लूट करने के बाद आरोपी नागचून िस्थत रिश्तेदार के ढाबा की ओर जा रहे थे। इनमें मुंबई का रहने वाला आरोपी कई महीने से इंदौर में ठिकाना बनाए है।
अय्याशी के लिए करते हैं लूट
पकड़े गए तीनों आरोपियों की उम्र 30 वर्ष से कम है। तीनों अपराधिक प्रवृत्ति के हैं। पूछताछ में यह बात सामने आई है कि अपने शौक पूरे करने और अय्याशी के लिए ही आरोपी किराए की गाड़ी से लूट करने निकले थे। सभी आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड का पता लगाया जा रहा है।
एसपी देंगे इनाम
लूट के आरोपियों को तत्काल पकड़ने पर एसपी विवेक सिंह पुलिस टीम को इनाम देंगे। इस कार्रवाई में छैंगांव माख थाना प्रभारी राधेश्याम मालवीय, देखगांव चौकी प्रभारी राजू पाटिल और उनकी टीम के साथ मोघट रोड थाना क्षेत्र के डायल 100 स्टॉफ की अहम भूमिका रही है।