Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाघ दिखने की अफवाह से फैली दहशत, निकला लकड़बग्घा

-वन विभाग ने बाघ होने की पुष्टि नहीं की है। -ईश्वर ने हल्ला मचाकर मोहल्ले के लोगों को एकत्रित किया।

2 min read
Google source verification
लकड़बग्घा के पगमार्क

लकड़बग्घा के पगमार्क

किल्लौद. ब्लॉक के बिल्लौद गांव में शनिवार रात करीब 10 बजे बाघ देखे जाने से दहशत फैल गई। रविवार सुबह से बाघ दिखने का बात तेजी से फैली। हालांकि वन विभाग ने बाघ होने की पुष्टि नहीं की है। विभाग का कहना है कि ग्रामीण जिसे बाघ समझ रहे हैं वह लकड़बग्घा है। विभाग ने लकड़बग्घा के पगमार्क भी लिए हैं। मालूम हो कि कुछ दिन पहले क्षेत्र में भालू भी देखा गया था। जो कि एक दिन बाद रात में अचानक ही गायब हो गया।
जानकारी अनुसार बिल्लौद में गांव के बाहरी हिस्से में ईश्वर ठाकुर का मकान है। रात को ईश्वर किसी काम से घर के बाहर आया तो उसे बाघ जैसे जानवर के खड़े होने का भ्रम हुआ। ईश्वर ने हल्ला मचाकर मोहल्ले के लोगों को एकत्रित किया। गांव में बाघ आने की बात सुनकर ग्रामीणों में दहशत फैल गई। ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी।
रात में ही तलाश शुरू
रात में खिरकिया से डिप्टी रेंजर हनुमान ठाकुर एवं बरमलाय चौकी से भगवान पटेल टीम लेकर बिल्लौद पहुंचे। दोनों डिप्टी रेंजर के साथ करीब एक दर्जन से अधिक वनकर्मियों ने रात में बाघ की तलाश शुरू की। टीम को बाघ के जाने वाले रास्ते पर अस्पष्ट निशान मिले। पगमार्क के फोटो भी लिए गए। प्रथम दृष्टया यह पगमार्ग लकड़बग्घा के प्रतीत हो रहे हैं। वन विभाग की टीम सुरक्षा की दृष्टि से रातभर गांव में ही तैनात रही। रविवार भी ग्रामीणों में बाघ की दहशत रही।
रेंजर के नहीं पहुंचने से ग्रामीणों में आक्रोश
गांव में बाघ आने की खबर वन विभाग को मिलने के बाद भी रेंजर डीपी बरकड़े मौके पर नहीं पहुंचे। वे रात में खिरकिया स्थित अपने आवास पर ही रहे। वन विभाग की टीम रेंजर को उठाने आवास पर पहुंची लेकिन उन्होंने टीम को विभाग का वाहन भी उपलब्ध नहीं कराया और बाइक से जाने के निर्देश दे दिए। रात में बारिश में भीगते हुए वनकर्मी अपनी-अपनी बाइक से बिल्लौद पहुंचे। वहीं ग्रामीणों ने भी रेंजर को गांव में बुलाने बार-बार मोबाइल फोन पर कॉल भी किया। उन्होंने किसी का मोबाइल रिसीव नहीं किया। इसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है।
बिल्लौद में ग्रामीण ने जिस जानवर को देखा है वह बाघ नहीं लकड़बग्घा है। बाघ और लकड़बग्घा के शरीर पर एक सामन धारियां होने से ग्रामीण को भ्रम हुआ है। पगमार्क में लकड़बग्घा होने की पुष्टि हो रही है। रेंजर के मौके पर नहीं पहुंचने को लेकर वरिष्ठ अफसरों को अवगत करा रहे हैं।
केएस रणधा, एसडीओ वन विभाग हरसूद