खंडवा. 66वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रिकेट प्रतियोगिता में सोमवार को खिलाडि़यों ने सेमीफाइनल मैच के लिए शानदार पारी खेली। कंट्रोल रूम प्रभारी डॉ. संजय निंभोरकर ने बताया, एसएन कॉलेज मैदान पर जबलपुर और इंदौर संभाग की टीम का मुकाबला हुआ। जिसमें जबलपुर की टीम 76 रन से जीती। मैच में जबलपुर टीम ने 12 ओर में एक विकेट खोकर 131 रन बनाए। जबकि इंदौर की टीम 9 विकेट खोर 55 रन ही बना सकी। जिमखाना मैदान पर रीवा संभाग की टीम ने भोपाल टीम के साथ मैच खेला। जिसमें भोपाल की टीम 4 रन से विजयी हुई। भोपाल की टीम ने 12 ओर में 4 विकेट खोकर 100 रन बनाए। जबकि रीवा की टीम 12 ओवर में 6 विकेट खोकर 96 रन पर सिमट गई। पॉलीटेक्निक मैदान पर शहडोल की टीम का मुकाबला सागर संभाग से हुआ। जिसमें 38 रन से शहडोल की टीम जीत गई। यहां 12 ओर में 6 विकेट खोकर शहडोल ने 119 रन बनाए। जबकि सागर ने 12 ओवर में 3 विकेट खोकर 81 रन ही बनाए।
सेमीफाइनल में ग्वालियर- शहडोल
जिमखाना मैदान पर पहला सेमीफाइनल मैच रीवा और ग्वालियर के बीच हुआ। जिसमें ग्वालियर की टीम 3 विकेट से जीत गई। रीवा की टीम ने 12 ओर में 10 विकेट खोकर 71 रन बनाए। जवाब में ग्वालियर की टीम ने 12 ओर में 7 विकेट खोकर मैच जीत लिया। दूसरा सेमीफाइल मैच एसएन कॉलेज मैदान पर जबलपुर और शहडोल के बीच खेला गया। जिसमें शहडोल 2 रन से विजयी हुई। शहडोल की टीम ने 12 ओवर में 7 विकेट खोकर 72 रन बनाए। जबकि जबलपुर की टीम 12 ओर में 6 विकेट खोकर 70 रन ही बना सकी।
आज होगा फाइनल मैच
मंगलवार को एसएन कॉलेज मैदान पर ग्वालियर और शहडोल संभाग की टीम फाइनल खेलेंगी। इसी तरह पॉलिटेक्निक ग्राउंड पर दूसरा हार्ड लाइन मैच रीवा और जबलपुर संीााग की टीम के बीच खेला जाएगा।