30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

teen puliya यातायात किया बंद, पुलिस लाइन, गणेशतलाई जाने के लिए इस मार्ग का करें उपयोग

त्रिभुजा ओवर ब्रिज के लिए रास्ता किया बंद

2 min read
Google source verification
तीन पुलिया से यातायात किया बंद , लगे बैरिकेडिंग

खंडवा। तीन पुलिया के मार्ग पर लगे बैरिकेडिंग, फिर भी वाहन निकाल रहे लोग।

खंडवा. त्रिभुजा ओवर ब्रिज के लिए रविवार से कार्य शुरू हो गया है। तीन पुलिया से पुलिस लाइन हरसूद रोड की ओर जाने वाला मार्ग से यातायात बंद कर दिया गया है। तीन पुलिया और पुलिस लाइन चौराह पर बैरीकेडिंग लगाकर रास्ता बंद किया है। फिर भी लोग जबरजस्ती वाहन निकाल रहे है। जबकि वाहनों की आवाजाही रोकने के लिए यातायात जवान मौजूद है। जो लोगों को रोक रहा। लेकिन अधिक स्पीड मेें चालक वाहन दौड़ाकर वहां से निकल जा रहे। ऐसे में दुर्घटना होने की संभावना है।

पेयजल, बिजली लाइन की शिफ्टिंग में देरी होने से हरसूद रोड (पुलिस लाइन की ओर) से ओवर ब्रिज का निर्माण शुरू हो रहा है। मैट पाइलिंग मशीन भी शनिवार को उज्जैन से खंडवा पहुंच गई। रविवार से तीन पुलिया से पुलिस लाइन की ओर जाने वाला मार्ग बंद हो जाएगा। गणेशतलाई, रविंद्र नगर, पुलिस लाइन में आने-जाने के लिए बस ओवर ब्रिज, इंदिरा चौक, गायत्री मंदिर, पुलिस लाइन चौक होकर जाया जा सकेगा।

बनाया वाट्सऐप ग्रुप
तीन पुलिया ओवर ब्रिज के लिए सूचनाओं का आदान-प्रदान करने वाट्सऐप ग्रुप बनाया गया है। ग्रुप में कलेक्टर, एसपी, एसडीएम, पीडब्ल्यूडी सेतु विभाग के एसडीओ सहित यातायात, नगरनिगम, बिजली विभाग के अधिकारी व प्रतिनिधि शामिल है। साथ ही कलेक्टर ने ब्रिज निर्माण के लिए नोडल अधिकारी एसडीएम को नियुक्त किया है।

पेयजल, बिजली लाइन शिफ्टिंग में देरी से हरसूद की ओर से होगी काम की शुरुआत
तीन पुलिया ओवर ब्रिज तीन भुजाएं होगी। पहली भुजा पंडित माखनलाल चतुर्वेदी की प्रतिमा से चिडिय़ा मैदान, दूसरी भुजा आनंद नगर रेलवे कॉलोनी से और तीसरी भुजा रेलवे अस्पताल हरसूद रोड से चिडिय़ा मैदान की ओर रहेगी। पूर्व में माखनलाल चतुर्वेदी की प्रतिमा से आनंदनगर रोड तक सबसे पहले ओवर ब्रिज का कार्य शुरू होने की तैयारी थी। लेकिन पेयजल पाइप लाइन, बिजली लाइन की शिफ्टिंग में देरी होने से ओवर ब्रिज के निर्माण का श्रीगणेश अब हरसूद रोड की ओर से होगा।

-ओवर निर्माण के लिए हरसूद रोड से कार्य शुरू हो रहा है। बैरीकेडिंग लगाकर रास्ता बंद कर दिया गया है। सोमवार से गड्ढें खोदने का कार्य शुरू होगा। शहरवासियों से अपील है कि वे गणेशतलाई, रवींद्र नगर, पुलिस लाइन आने-जाने के लिए ओवर ब्रिज, इंदिरा चौक मार्ग का उपयोग करें।- पीएन पांडे, एसडीओ, पीडब्ल्यूडी सेतू विभाग, खंडवा।

Story Loader