26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिनदहाड़े हाईवे से सोयाबीन से लदा ट्रक चोरी

मध्यप्रदेश के खंडवा में दिनदहाड़े 175 क्विंटल सोयाबीन से भरा ट्रक चोरी हो गया। पुलिस और मालिक खुद हैरान है कि एेसा कैसे हो गया।

2 min read
Google source verification
Truck stolen from soya bean with highway in Khandwa

Truck stolen from soya bean with highway in Khandwa

खंडवा. ग्राम पांजरिया स्थित प्रगति वेयर हाउस के सामने खड़ा सोयाबीन से लदा ट्रक गायब होने का मामला सामने आया है। खबर लगते ही ट्रक और सोयाबीन के मालिक तलाश में जुट गए, लेकिन नहीं मिला। सोयाबीन के मालिक अनाज व्यापारी शिशिर पिता रामेश्वर गुप्ता निवासी रामगंज बुधबारा बाजार ने पदमनगर थाना पहुंचकर प्रकरण दर्ज कराया है। फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है। घटना के बाद से पुलिस के भी होश उड़े हुए हैं।
अनाज व्यापारी गुप्ता ने बताया ट्रक में १७५ बोरी में १५१ क्विंटल सोयाबीन लदा था। जिसे बेचने का सौदा खंडवा आइल्स से हुआ था। सौदा होने के बाद गुरुवार दोपहर करीब १२ बजे अमजद पिता अजीम निवासी सुलजा कॉलोनी के ट्रक (एमपी १० एच ०२३१) में भरकर ड्राइवर अशोक पाल के हाथ दस्तावेज देकर खंडवा आइल्स के कहने पर प्रगति वेयर हाउस खाली करने के लिए भेजा था। ड्राइवर ट्रक लेकर प्रगति वेयर हाउस पहुंचा। यहां ट्रक खड़ा कर वह घर चला गया।

माल सहित ट्रक ही गायब कर दिया
दूसरा ड्राइवर पहुंचा तो ट्रक नहीं मिला: वेयर हाउस ट्रक नहीं पहुंचने पर संबंधित का फोन आया तो अनाज व्यापारी ने पड़ताल शुरू की। ट्रक मालिक अमजद से पूछताछ की। उसने ड्राइवर अशोक से जानकारी ली। ड्राइवर ने ट्रक वेयर हाउस के सामने खड़ा करने की बात कही। मौके पर दूसरा ड्राइवर भेजा तो वहां ट्रक नहीं था। ट्रक चोरी होने की खबर से व्यापारी सदमे में आ गए। पुलिस ट्रक की तलाश कर रही है। अब तक कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।

४ लाख की है सोयाबीन
पदमनगर पुलिस के मुताबिक रामेश्वर दाल मिल के संचालक शिशिर पिता रामेश्वर गुप्ता ने शिकायत की कि उनकी फर्म द्वारा 175 बोरी सोयाबीन कीमती 4.26 लाख रुपए का वाहन क्रमांक एमपी-10 एच.0231 में भरकर खंडवा आइल को बेचा गया था। उपज बेचने के बाद चालक वाहन को पांझरिया स्थित प्रगति वेयर हाउस ले गया और कतार में लगा दिया।