25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खंडवा

हाथ के कड़े से लुटेरों तक पहुंचने की कोशिश

बुरहानपुर के व्यवसायी की पत्नी से हुई थी लूट, मंगलसूत्र खींचकर भागे थे बदमाश

Google source verification

खंडवा. बुरहानपुर के व्यापारी की पत्नी के गले से मंगलसूत्र खींचने वाले लुटेरे अब तक बेसुराग हैं। वारदात को एक पखवाड़े से ज्यादा समय बीत चुका है। आस पास इलाके में जब अपराधियों का पता नहीं चला तो मोरटक्का चौकी पुलिस ने प्रदेश के सभी जिलों में अपराधियों को सीसीटीवी फुटेज भेजा है, ताकि कहीं पहचान होने पर लुटेरे पकड़ में आ सकें। मंगलसूत्र खींचने वाले अपराधी के हाथ के कड़े से एक सुराग मिला है। पुलिस का कहना है कि इस तरह का कड़ा धार जिले में बाग तांडा इलाके में रहने वाले लोग अधिकांश पहनते हैं। ऐसे में आशंका है कि अपराधी वहां के भी हो सकते हैं। लेकिन बाग तांडा की स्थानीय पुलिस ने फुटेज देखने के बाद लूट करने वालों को पहचानने से इंकार कर दिया है। अब पुलिस दूसरे तरीकों से लुटेरों तक पहुंचने के प्रयास में है।
पार्किंग में हुई थी वारदात
घटना का शिकार हुईं संध्या रस्सीवाला (51) निवासी कसेरा बाजारा बर्तन वाली गली बुरहानपुर ने बताया था कि वह पति संजय रस्सीवाला और बहन संध्या के साथ खाना खाने के लिए गोपाल मिड-वे में खाना खाने रुकी थीं। खाना खाने के बाद रात 8.20 बजे पार्किंग में पहुंची तभी बदमाश ने पीछे से झपट्टा मार गले से मंगलसूत्र खींचा और बाइक वाले के साथ बैठकर भाग निकला।
बयान के बाद मामला ठंडा पड़ा
महिला के साथ लूट के पहले मोरटक्का इलाके के एक एटीएम के कैश बॉक्स को तोड़ने का प्रयास कार सवार बदमाश कर चुके हैं। दोनों मामलों में पुलिस के पास स्पष्ट सीसीटीवी फुटेज भी हैं, लेकिन अपराधी कहां से आए और कहां चले गए इसका पता नहीं चल सका। दोनों ही मामलों की जांच फरियादी और स्थानीय लोगों के बयान के बाद ठंडे बस्ते में चली गई।