25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दोंदवाड़ा में बड़ी मां और भतीजे की मौत पर उबला भीड़ का गुस्सा, बस में तोडफ़ोड़ कर लगाई आग तो दहल उठी सवारियां

दोंदवाड़ा में मां को मामा के घर छोड़ बड़ी मां के साथ दादा के घर जा रहा था ढाई वर्षीय श्रीमोड़ में तेज रफ्तार बस ने बाइक को मारी टक्कर, बड़ी मां और भतीजे की मौत, दो घायल  

3 min read
Google source verification
Two killed in road accident, angry mob set fire to bus in khandwa

Two killed in road accident, angry mob set fire to bus in khandwa

खंडवा. दर्दनाक सड़क हादसे में दोंदवाड़ा के भांजे की मौत होने पर भीड़ का गुस्सा उबल पड़ा। भीड़ ने बस में तोडफ़ोड़ करने के बाद आग के हवाले कर दिया। घटनाक्रम देख सवारियां दहल उठी। आग लगते ही लोगों ने बस के आसपास मौजूद सवारियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। तलवडिय़ा में रिश्तेदार के घर शादी में शामिल होकर अखिलेश गुर्जर, भतीजे श्री, पत्नी मायाबाई, भक्ति और श्री की मां भारती के साथ ग्राम दोंदवाड़ा पहुंचा था। दोंदवाड़ा मृतक ढाई वर्षीय श्री गुर्जर का ननिहाल है। यहां मृतक की मां भारती रुक गई। वहीं श्री अपनी बड़ी मां मायाबाई के साथ घर जाने की जिद करने लगा। इस पर वह उनके साथ बाइक पर सवार होकर टिगरियाव के लिए रवाना हुआ। तभी दोंदवाड़ा में मोड़ पर पीछे से आ रही प्रभात बस सर्विस की तेज रफ्तार बस (एमपी 10 पी 8999) ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर में श्री और मायाबाई की मौत हो गई। दुर्घटना देख मौके पर लोगों की भीड़ जमा हुई। देखते ही देखते भीड़ उग्र हुई और बस में तोडफ़ोड़ के बाद आग लगा दी। गनीमत रही कि आग लगने से पहले ही बस में सवार सभी यात्री नीचे उतर आए थे।
गहमागहमी के बीच अज्ञात ने लगाई आग

दुर्घटना के बाद मौके पर जमा भीड़ ने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा होते देख बस चालक और परिचालक फरार हो गए। वहीं सवारियां बस से नीचे आ गईं। तभी गहमागहमी के बीच अज्ञात ने बस में चिंगारी लगा दी। चिंगारी लगी तो देखते ही देखते पूरी बस में आग लग गई। आग देख इंदौर रोड पर यातायात रोका गया। वहीं सूचना फायर फाइटर मौके पर पहुंची और करीब डेढ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी। बस में आगजनी से किसी भी यात्री को नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि कुछ यात्रियों का सामान जला है।
हंगामे की आवाज सुन रोड पर आया तो जल रही थी बस

दोंदवाड़ा निवासी संजू कुमार पटेल ने बताया ग्राम के चौराहे पर खड़ा था। अचानक सड़क से लोगों के चिल्लाने की आवाजें आई। हंगामे होने की सूचना पर तुरंत दौड़कर रोड पर पहुंचा। जहां देखा तो बस जल रही थी। दोनों तरफ रास्ता बंद था। लोगों की भीड़ लगी थी। वहीं शिवराम गुर्जर निवासी छैगांवमाखन ने बताया खंडवा की ओर जा रहा था। तभी सड़क पर क्षतिग्रस्त बाइक पड़ी थी। लोग विरोध कर रहे थे। अचानक किसी ने बस में आग लगा दी। जब तक फायर फाइटर आती बस ने पूरी तरह आग पकड़ ली थी।

बस से नहीं उतरते तो हो जाते आगजनी के शिकार
यात्री अनिल कुमार ने बताया इंदौर से खंडवा आ रहा था। तभी अचानक बस और बाइक की टक्कर हो गई। चालक ने गाड़ी रोक ली। लोगों की भीड़ जमा होने लगी। लोग गुस्से में थे। देखते ही देखते मौके पर १०० से अधिक लोग जमा हो गए। मामला बिगड़ता देख चालक व कंडेक्टर कूदकर भाग गए। लोग हंगामा कर रहे थे। स्थितियों को भांप कर सभी यात्री बस से नीचे उतर गए। इस समय बस में २५ से अधिक सवारियां थी। जैसे ही सभी सवारियां बस से नीचे उतरी तो किसी ने आग लगा दी। गनीमत रही कि समय रहते बस से नीचे उतर गए। वरना आगजनी के शिकार हो सकते थे। दुर्घटना देख यात्रियों में अफरा-तफरी मची रही। वह अन्य वाहनों की मदद से अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए।

दो घंटे जाम में फंसे रहे वाहन
दुर्घटना के बाद बस में आगजनी की घटना के चलते खंडवा-इंदौर मार्ग करीब दो घंटे तक बंद रहा। दोनों तरफ डेढ़ से दो किमी लंबा जाम लगा। मौके पर छैगांवमाखन पुलिस पहुंची। बस की आग बुझाने के बाद शाम करीब ७ बजे इंदौर रोड पर यातायात चालू किया गया। इधर, मामले में पुलिस जांच कर रही है।

वर्जन...
दुर्घटना में महिला और बच्चे की मौत के बाद गुस्साई भीड़ ने बस में आग लगाई है। बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। मामले की जांच कर रहे हैं। जांच के बाद दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

केपी डेविड, डीएसपी, हेड क्वार्टर