
गुरुपूर्णिमा पर बांटने के लिए लाकर रखी सामग्री।
खंडवा. गुरुपूर्णिमा महापर्व पर पूरा शहर सेवा में लग जाता है। हर कोई अपने हिसाब से यह कार्य करता है। कोई भंडारे का आयोजन करता है तो कोई नि:शुल्क वाहन चलाता है ताकि बाहर से आने वाले भक्तों को कोई दिक्कत न हो। हर कोई एक ही बात कहता है। देने वाले श्री दादाजी, पाने वाले श्री दादाजी। इसलिए सेवा का जज्बा यहां पर बढ़-चढ़कर बोलता है। शहर में जगह-जगह लगभग छोटे-बड़े 200 भंडारों का आयोजन होता है।
इन्हीं भंडारों के बीच एक एेसा भंडारा भी होता है। जहां पर सब्जी, पूड़ी व नुकती या अन्य खाद्य सामग्री नहीं बल्कि बच्चों को पढ़ाई की सामग्री बांटी जाती है। जिससे बच्चों को पढ़ाई के प्रति जागरूक किया जा सकें। गुरुपूर्णिमा महापर्व पर श्री दादाजी धाम में मत्था टेंकने लगभग 5 लाख से ज्यादा भक्त आते हैं। चिकित्सा मित्र ग्रुप द्वारा पर्व पर लेडी बटलर गेट के सामने पड़ावा पर पंडाल लगाकर पढ़ाई संबंधित सामग्री वितरित की जाती है। ग्रुप के नितिन लाड़ ने बताया कि शहर में जगह-जगह भंडारों का आयोजन होता है। यहां पर कई प्रकार की प्रसादी बांटी जाती है। ग्रुप के अन्य सदस्यों के साथ कुछ अलग करने पर बात हुई ओर शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए उससे संबंधित सामग्री बांटने पर सहमति बनी।
छह वर्ष से चल रहा सिलसिला
यह सिलसिला पिछले 6 वर्षों से चल रहा है। इस दौरान पर्व पर परिजन के साथ आने वाले बच्चों को रबर, पेंसिल, कंपास, टिफिन, पानी की बोतल, कॉपी व अन्य सामान बांटा जाता है। सामान देने के साथ ही बच्चें को स्कूल जाने का भी कहा जाता है। वहीं पर्व पर बाहर से आने वाले भक्तों को बुखार व सामान्य रोग से संबंधित दवाईयां भी वितरित की जाती है। जिससे उनका स्वास्थ्य ठीक रहे। लाड़ ने बताया कि इस कार्य में विपिन लाड़, नरेंद्र पाटिल, प्रवीण जांगड़े, अनिल चौहान, धर्मेंद पाठक, विजय चौहान, राहुल पाटीदार, परमानंद पटेल, दीपक खेड़ेकर, रूपेश राठौर, भागीरथ पटेल व अन्य का सहयोग रहता है।
Published on:
10 Jul 2019 12:36 pm
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
