7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खंडवा

वीडियो: गुजरात बार्डर का छह सदस्यीय गिरोह गिरफ्तार

स्कूल से लाखों रुपए चोरी का मामला, छैगांव माखन थाना पुलिस की कार्रवाई

Google source verification

खंडवा. छैगांव माखन थाना क्षेत्र के निजी स्कूल से लाखों रुपए चोरी करने वाले गिरोह को पुलिस ने गुजरात बार्डर से पकड़ा है। इस छह सदस्यीय गिरोह के कुछ सदस्य आदतन अपराधी हैं और इनके मप्र के अलावा गुजरात में भी अपराधिक रिकॉर्ड हैं। शुक्रवार को इस मामले का खुलासा एडिशनल एसपी सीमा अलावा ने किया है।
यह है मामला
निजी स्कूल से फरियादी रजनीश पिता श्रीराम लाड़ निवासी आनंद नगर खंडवा ने 19 अगस्त को रिपोर्ट लिखाई थी। उन्होंने बताया था कि 18 अगस्त की शाम से 19 अगस्त की सुबह के बीच छैगांव देवी िस्थत स्कूल के अकाउंट रूम से 4 लाख 13 हजार रुपए नकद, वर्षा यादव के नाम का चेक, स्कूल के रास्ते के आदेश की छायाप्रति चोरी हो गई। इस शिकायत पर आइपीसी की धारा 457, 380 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।
फुटेज से जोड़ी बड़वाह की घटना
एसपी विवेकसिंह, एएसपी सीमा अलावा और डीएसपी अनिलसिंह चौहान ने थाना प्रभारी राधेश्याम मालवीय को जल्ष्द घटना का खुलासा करने के निर्देश दिए थे। घटना स्थल के विडियो फुटेज देखने के बाद बड़वाह में हुई इसी तरह की घटना को जोड़कर देखा गया तो अपराधियों को कुछ सुराग मिला। यह बात सामने आई कि अपराधी गुजरात बार्डर से आए थे।
यह हैं आरोपी
आरोपी अमर सिंह पिता चमना, सेना पिता रसूल दोनों निवासी सामला कुंड चौकी बरझर, मनू पिता फखरू, भानू उर्फ भान्या पिता मनू भाई, छतर सिंह उर्फ सतीश पिता भारत सिंह, सद्दू उर्फ चंदू पिता रालू भील सभी निवासी नवानगर गरबाड़ा गुजरात को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से 1 लाख 50 हजार रुपए नकद, मोबाइल फोन, वर्षा यादव के नाम का चेक समेत अन्य सामग्री जब्त की गई। आरोपियों में सतीश पुराना शातिर है। इस मामले में एक आरोपी की तलाश की जा रही है।
इस टीम को मिली सफलता
अपराधियों के इस गिरोह तक पहु़ंचने में थाना प्रभारी मालवीय के साथ एएसआइ नंदराम वासुरे, सुरेश डावर, प्रधान आरक्षक महेश, धर्मेन्द्र सिंह, संजय पाल, सुनील राठौर, आरक्षक धर्मेन्द्र, अभिषेक, महिला आरक्षक शबनम, सायबर सेल से निरीक्षक गणपत कनेल की टीम की अहम भूमिका रही।