खंडवा. जनसुनवाई में मंगलवार को बड़ी संख्या में फरियादी पहुंचे। कलेक्टर अनूप कुमार सिंह ने मातहत अधिकारियों के साथ समस्याएं सुनी और निराकरण के लिए विभागीय अधिकारियों को भेज दिए। इस दौरान कुछ समस्याओं का तत्काल भी निराकरण किया गया। कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों से समय-सीमा में निराकरणक को कहा है।
मानदेय देने उठाई मांग
शासकीय स्कूलों में लंबे समय से पदस्थ भृत्योें के वेतन से एक हजार कटौती किए जाने की शिकायत कलेक्टर से की। भृत्यों ने कलेक्टर को आवेदन देकर कहा कि आस-पास के जिले में कलेक्टर गाइड लाइन के तहत मानदेय मिल रहा है। कलेक्टर ने डीइओ से बात कर कहा कि विभाग से जानकारी लेकर भृत्यों के वेतन में हो रही कटौती में सुधार कराया जाए।