
खंडवा. बुधवार को तेज बारिश से स्टेशन रोड पर भर गया पानी।
हिंदवी कैलेंडर में ज्येष्ठ माह को सबसे गर्म और सावन को बारिश का मौसम माना जाता है। इस बार ज्येष्ठ माह में ही सावन जैसी बारिश हो रही है। पिछले तीन दिन से लगातार रोजाना शाम को बारिश का योग बन रहा है। बुधवार को भी शाम में करीब पौन घंटा तेज बारिश शहर में हुई। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार आगामी तीन दिन ऐसा ही मौसम रहेगा। शाम को बारिश के आसार बन रहे है।
शहर में पिछले तीन दिन में 29 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है। पूरे मई माह में अब तक कुल 69 मिमी बारिश हो चुकी है, जो कि पिछले 14 वर्ष का रिकॉर्ड है। वहीं, तापमान में भी गिरावट का दौर जारी है। बुधवार को अधिकतम तापमान में एक और न्यूनतम तापमान में दो डिग्री की कमी हुई है। बुधवार दिन का तापमान 38.1 डिग्री और रात का तापमान 22.0 डिग्री पहुंच गया। इस दौरान जिले के खंडवा, खालवा, पंधाना, पुनासा, छैगांवमाखन ब्लॉक में तेज हवा आंधी के साथ कहीं तेज तो कहीं मध्यम बारिश हुई है। इस दौरान 35 से 45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चली।
पश्चिमी विक्षोभ, लोकल सिस्टम का असर
जिला कृषि मौसम इकाई प्रभारी डॉ. सौरव गुप्ता ने बताया कि उत्तर-पूर्व, उत्तर-पश्चिम में पश्चिमी विक्षोभ का असर जारी है। जिले में डायरेक्ट बारिश नहीं है, लेकिन बादलों के बीच निकल रहे सूर्य की गर्मी और नमी के कारण लोकल सिस्टम सक्रिय हो रहा है, जिससे बारिश हो रही है। गुरुवार को भी खंडवा-खरगोन के बीच स्थानीय सिस्टम और पश्चिमी विक्षोभ के चलते बारिश की संभावना है। खंडवा, पुनासा, धनगांव, छैगांवमाख क्षेत्र में बारिश हो सकती है। इस दौरान तेज हवाओं के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है।
नौतपा में भी तेज बारिश की संभावना
इस बार नौतपा में भी पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल रहा है। मौसम विज्ञानी डॉ. सौरव गुप्ता ने बताया कि दक्षिण-पूर्व में प्री-मानसूनी गतिविधियां शुरू हो चुकी है। इसका असर नौतपा में भी देखने को मिलेगा। इस बार नौतपा 25 मई से आरंभ हो रहा है। इस दिन सेटेलाइट चित्र के अनुसार तेज बारिश के आसार नजर आ रहे है। नौतपा में बारिश का असर मानसून पर भी पड़ेगा। उन्होंने किसानों से अपील की है कि जब तक चार इंच बारिश नहीं हो, तब तक बोवनी न करें।
Published on:
22 May 2025 12:38 pm
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
