12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खरगोन

video-अवैध कॉलोनी और सरकारी जमीन पर बने मकानों पर चला प्रशासन का बुलडोजर

illegal colony चार मकान और दो टीनशेड गोदाम तोड़े, मचा हडक़ंप

Google source verification

खरगोन

image

Hemant Jat

Jun 22, 2023

खरगोन.
जिले के कसरावद क्षेत्र के ग्राम पीपलगोन में निजी कॉलोनी के समीप अवैध निर्माण की शिकायत गतदिनों सामने आई थी। इस पर प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए चार मकानों को बुलडोजर से गिरा दिया। इस कार्रवाई से हडक़ंप मचा रहा।
जानकारी के अनुसार पीपलगोन में निजी कॉलोनी के समीप शासकीय भूमि पर छह लोगों द्वारा अतिक्रमण कर मकान और टीनशेड लगा रखे थे। जिसकी शिकायत स्थानीय व्यक्ति द्वारा जनसुनवाई में पहुंचकर कलेक्टर से की थी। इस मामले में कलेक्टर ने जांच कर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

राजस्व अमले ने पंचनामा बनाकर की कार्रवाई

कसरावद के नायब तहसीलदार पंकज जाट ने बताया कि राजस्व टीम ने मौका मुआयाना कर पंचनामा बनाया। यहां एक कॉलोनी का प्रकरण पूर्व से एसडीएम कोर्ट में प्रचलित है। इसी कॉलोनी से सटी शासकीय जमीन पर छह लोगों ने अतिक्रमण कर पक्के मकान बना रखे थे। बुधवार को राजस्व टीम ने जेसीबी की मदद से चार मकान और दो टीनशेड को ध्वस्त किया। यह कार्रवाई देर शाम साढ़े 6 बजे तक चली। इस दौरान लोगों की भीड़ लगी रही। कॉलोनी की जांच अभी जारी है।

और इधर…दो कॉलोनाइजरों में लेन-देन को लेकर विवाद, हुई मारपीट

खरगोन शहर के दो कॉलोनाइजरों में रुपए के लेन-देन को लेकर हुई माथापच्ची जूतम-पैजार में तब्दील हो गई। बात इतनी बढ़ी कि मारपीट में एक कॉलोनाइजर का हाथ टूट गया है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर मारपीट करने वाले शख्स को गिरफ्तार किया है। मारपीट की यह घटना तीन-चार दिन पहले की है। इस मामले को लेकर शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म है। टीआई बनवारी मंडलोई ने बताया कॉलोनाइजर कमलेश भंडारी व हेमेंद्र सोलंकी उर्फ राजू के बीच छह लाख रुपए के लेन-देन को लेकर विवाद हुआ था।