12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Napa election-भाजपा का सॉफ्ट हिंदुत्व चेहरा-खरगोन में एक भी मुस्लिम प्रत्याशी को नहीं दिया टिकट, पिछली बार आठ उम्मीदवार उतारे थे

दंगों का असर...वोटों के धु्रवीकरण में जुटी पार्टियां, भाजपा में 15 पुराने पार्षदों का टिकट कांटा, पूर्व विधायक की बहू और सांसद के चेहतों को मौका

2 min read
Google source verification

खरगोन

image

Hemant Jat

Jun 19, 2022

BJP - Not a single Muslim candidate was given ticket in Khargone

शनिवार को फॉर्म जमा करने के लिए भीड़ लगी रही

खरगोन.
शहर में अप्रैल महीने में हुए सांप्रदायिक दंगे की घटना पर राजनीतिक दलों ने वोटों की फसल काटने के लिए कमर कस ली। जिसका असर नगरीय निकाय चुनाव में प्रत्याशियों के चयन में साफ नजर आ रहा है। भाजपा ने शनिवार को छह निकायों में उम्मीदवारों की घोषणा की। खरगोन नपा में पार्टी ने इस बार एक भी मुस्लिम प्रत्याशी को टिकट नहीं दिया है। पिछले चुनाव में पार्टी ने आठ मुस्लिम उम्मीदवार मैदान में उतारे थे। कमोबेश ऐसी तस्वीर बाकी जगह है। बड़वाह में एक और सनावद में दो मुस्लिम प्रत्याशियों को अधिकृत किया है। जबकि कसरावद, करही और बिस्टान में भी भाजपा ने सॉफ्ट हिंदुत्व का रास्ता अपनाते हुए अल्पसंख्यक वर्ग के उम्मीदवारों को टिकट नहीं दिया। वहीं मुस्लिम नेताओं का कांग्रेस ने भी मोह भंग हुआ है, जिन्होंने पार्टी से टिकट न मांगते हुए खुद निर्दलीय चुनाव लडऩे का फैसला किया है। इसमें पूर्व पार्षद अल्ताफ आजाद और वारिश चौबे के नाम शामिल हैं। आजाद ने शनिवार को 24 तो वारिश ने 14 वार्ड से निर्दलीय नामांकन जमा किया।

15 नए चेहरों को मौका, पुराने पार्षदों का टिकट कटने पर विरोध

शहर के 33 वार्डों में पिछली बार भाजपा को 20 और कांग्रेस के 12 पार्षद और एक निर्दलीय का चयन हुआ था। भाजपा ने 15 वार्डों में नए चेहरों को मौका दिया है। कई पुराने पार्षदों के टिकट काट दिए। जिससे पार्टी में अंदरुनी तौर विरोध के स्वर भी उभरकर सामने आए हैं। भगवानसिंह सोलंकी, ललिता आलीवाल ने लिस्ट पर आपित्त दर्ज कराते हुए विरोध जताया। पांच ही पार्षद स्वयं या अपने परिजनों को टिकट दिलाने में सफल रहे। इसमें छाया जोशी, बेबीबाई, लक्की (जितेंद्र चाोपड़ा) की पत्नी पूजा, किशोर राठौर की पत्नी दुर्गा, चंद्रशेखर सेन को टिकट दिया गया। बॉक्स...

सांसद कोटे से आधा दर्जन युवाओं को मौका

भाजपा से टिकट प्राप्त करने में बड़े नामों में पूर्व विधायक बाबूलाल महाजन की बहू श्वेता कपिल महाजन शामिल है। शनिवार को नामांकन फॉर्म दाखिल किया। पार्टी ने अधिकांश नए चेहरों को मौका दिया हैं। पार्टी सूत्रों की मानें तो टिकट वितरण में सबसे ज्यादा सांसद गजेंद्रसिंह पटेल की पंसद को महत्व दिया गया। सांसद कोटे से आधा दर्जन कार्यकर्ताओं को टिकट दिया गया। इनमें भोलू कर्मा, अमित मौर्य, गौरव सोनी, अनिता दिनेश पाटीदार, जिग्नेश पटेल, चंद्रपालङ्क्षसह तोमर आदि शामिल है। इसके अलावा जिला अध्यक्ष राजेंद्र राठौर, श्याम महाजन व अन्य पदाधिकारी भी अपने चेहतों को टिकट दिलाने में सफल रहे।

पार्षद पद के लिए पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार

खरगोन नपा:-वार्ड एक से मीना मनोज वर्मा, 2-सुनीता सुभाष गांगले, 3-जिला मंत्री भावना वर्मा, 4-चंद्रशेखर सेन, 5-श्वेता कपिल महाजन, 6-अनीता दिनेश पाटीदार, 7-गंगाबाई राठौर, 8-तृप्ति राजेश रावत, 9-जिला राजेंद्र चंद्रपालसिंह तोमर, 10-दुर्गा किशोर राठौर, 11-सांसद प्रतिनिधि जिग्नेश पटेल, 13-वल्लभदास दामोदर महाजन, 14-सुमन शंकरलाल मंडलोई, 15-गौरव सोनी, 16-आयुषी महाजन, 17-संतोष वर्मा, 18- रत्ना रंजीत रघुवंशी, 19-संध्या सुनील पटेल, 20-संध्या दांगी, 21-वंदना मुकेश सांवले, 22-महेश वर्मा, 23-भोलू बाबूलाल कर्मा, 24-पवन सेन, 25-अमित मौर्य, 26-योगेश चांदौरे, 27-माया मोहन बगलाने, 28-पूजा जितेंद्र चोपड़ा, 29-बेबीबाई मंडलोई, 30-छाया जोशी, 31-भागीरथ बड़ोल, 32-संदीप निगम और वार्ड 33 से जगन्नाथ नत्थू सांवले।