24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शव दाह की सीढ़ी रखने पर विवाद, थाने पहुंचा मामला

दोनों पक्षों ने की थाने पर शिकायत, मामला जांच में

less than 1 minute read
Google source verification
शव दाह की सीढ़ी रखने पर विवाद, थाने पहुंचा मामला

शिकायत लेकर थाने पहुंचे ग्रामीण

सनावद समीपस्थ ग्राम बामनगांव में शवदाह की सीढ़ी रखने की बात पर दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ। इसमें हाथापाई के बाद एक युवक घायल हो गया। घायल युवक की रिपोर्ट 1 घंटे तक नहीं लिखे जाने के बाद करीब 50 से अधिक महिला पुरुषों ने थाने पर आकर थाना प्रभारी राजेन्द्र सोनी से चर्चा की। इसके बाद प्रकरण दर्ज किया गया। दूसरे पक्ष के लोगों भी इन लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। ग्राम बमनगांव में बुधवार दोपहर को संतोष पिता निलिया अपने साथी के साथ शवदाह की सीढ़ी रखने गया था। पास में रहने वाले परिवार के युवकों ने उसे मना किया। साथ ही वाद-विवाद के बाद संतोष के साथ जमकर मारपीट की गई। मारपीट के बाद संतोष थाने पर आया। उसे अस्पताल जाने की बात कहते हुए वहां की रिपोर्ट आने पर रिपोर्ट दर्ज करने की बात कही थी। इस बात से नाराज करीब 30 से 35 ग्रामीणों ने थाना प्रभारी राजेंद्र सोनी से चर्चा करते हुए घटनाक्रम की जानकारी दी। इसके बाद फरियादी की रिपोर्ट दर्ज की गई। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि आरोपियों द्वारा बार-बार विवाद किया जाता है। साथ ही इनके द्वारा अतिक्रमण कर मकान बनाया है।
एसआई अजय भाटिया ने बताया की दोनों पक्षों में पूर्व में विवाद हो चुका है। बुधवार को सीढ़ी रखने के बात पर फिर विवाद हुआ। इसके बाद दोनों पक्ष के घायलों का मेडिकल करवाया गया। संतोष की शिकायत पर हनीफ , शाहरुख, सद्दाम, शकुरन बी पर प्रकरण दर्ज किया गया। दूसरे पक्ष की ओर से शकुरन बी पति हनीफ की शिकायत पर संतोष, भारत, दयाराम, प्रेमलाल पर मामला दर्ज किया गया।