13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाइक पर चढ़ा ट्रक का पहिया, भाई-बहन की दर्दनाक मौत

चोरल घाट पर हुआ हादसा, चार साल के मासूम का इलाज कराने चोरल जा रहा था परिवार, रास्ते में हुई अनहोनी

2 min read
Google source verification

खरगोन

image

Hemant Jat

Jan 02, 2018

Brother-sister death in accident

Brother-sister death in accident

बलवाड़ा. इंदौर-इच्छापुर हाईवे हादसों का पर्याय बन चुका है। इस मार्ग पर नए साल के पहले दिन भी एक दु:खद हादसा हुआ, जिसमें भाई-बहन की दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना चोरल घाट में ग्वालू के पास सोमवार शाम करीब ४ बजे हुई। जहां ट्रक ने सड़क पर आगे चल रही बाइक को टक्कर मार दी। इसमें ट्रक का पहिया बाइक पर बैठे भाई-बहन के ऊपर चढ़ गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरतीपुरा निवासी भावसिंग बाइक एमपी ०९ एनएल ५१४४ पर अपनी बेटी गंगा (१५), अनिल पिता परसराम (साले का लड़का) और चार साल के मासूम को बैठाकर चोरल की ओर जा रहे थे। परिवार छोटे बच्चे को इलाज कराने डॉक्टर के पास जा रहा था। इसी दौरान खंडवा से इंदौर की ओर जा रहे ट्रक आर जी 14 जीई 1577 के चालक ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी। इसमें चारों गिर पड़े। ट्रक के नीचे आने से गंगा और अनिल की मौके पर ही मौत हो गई। इसमें भावसिंग व मासूम की जान बच गई। चोरल चौकी के प्रभारी रामनिवास ने बताया कि सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे। इसके बाद मृतकों को प्राइवेट वाहन से इंदौर एमवाय भेजा गया।

1 जनवरी होने से टै्रफिक का दबाव
नए साल का पहला दिन होने से मार्ग पर दिनभर ट्रैफिक का दबाव रहा। इस कारण वाहन भी रेंग-रेंगकर चलते रहे। हादसे की वजह भी ट्रैफिक दबाव को भी बताया जा रहा है। दुर्घटना होने से काफी देर तक हाईवे पर ट्रैफिक बाधित होता रहा। दुघ्र्रटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। उधर, दुर्घटना की खबर लगते ही गांव में मातम छा गया। इंदौर-इच्छापुर राजमार्ग पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है। इसमें अधिकांश हादसे वाहन चालकों की लापरवाही से ही होती है। वर्ष २०१७ में भी इस मार्ग पर कई दुर्घटनाएं हो चुकी है। विशेषकर त्योहार पर इस मार्ग पर ओंकारेश्वर जाने के लिए इस मार्ग पर वाहनों का ज्यादा ट्रैफिक रहता है।

इधर, अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो की जान गई
बिस्टान ञ्च पत्रिका. नए साल के जश्न के बीच चिरिया रोड पर ग्राम झगड़ी के पास दो व्यक्तियों की मौत हो गई। दोनों बाइक से कहीं जा रहे थे, लेकिन रास्ते में किसी अज्ञात वाहन चालक ने उन्हें टक्कर मार दी। मौत किस समय हुई यह अभी भी संशय में है, क्योंकि दुर्घटना की जानकारी लोगों को सुबह उस वक्त पता चली जब लोगों ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक और दोनों युवकों के शव को देखे। यानी रात भर दोनों युवक या तड़पते रहे या फिर घटना के बाद ही दोनों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाइक के नंबर के आधार पर परिजनों का पता लगाया और उन्हें घटना की जानकारी दी।
जानकारी के मुताबिक रविवार की रात को दो व्यक्ति ५५ वर्षीय जामसिंग पिता रतन सिंह भीलाला निवासी चिकलिया बुरहानपुर और ३८ वर्षीय नवल सिंग पिता मेहताब भीलाला निवासी कोढाघाट खंडवा कहीं जा रहे थे। जब वे चित्तौडग़ढ़-भुसावल स्टेट हाइवे के तहत आने वाले चिरिया रोड पर पहुंचे तब किसी अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। पुलिस के मुताबिक टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों सड़क के किनारे बने खाईनुमा गहरे गड्डे में जाकर गिरे।

दुखद पहलु यह है कि घटना का पता सोमवार की सुबह उस वक्त चला जब किसी ने सड़क किनारे दुर्घटनाग्रस्त बाइक देखी और जब गड्डे में झांक कर देखा तो वहां दो व्यक्तियों के शव नजर आए। सूचना पर ग्राम झगड़ी के सरपंच मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने मौका मुआयना किया और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।