25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

60 करोड़ की जमीन पर चला बुलडोजर, तोड़ दिया पूरा फार्म हाउस

एंटी माफिया अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई हुई है, जिसमें सालों से किए गए शासकीय जमीन पर कब्जे को हटाया गया है.

less than 1 minute read
Google source verification
photo_2022-12-28_17-23-31.jpg

फार्म हाउस पर चला बुलडोजर
खरगोन. मध्यप्रदेश के खरगोन शहर में बुधवार को एंटी माफिया अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई हुई है, जिसमें सालों से किए गए शासकीय जमीन पर कब्जे को हटाया गया है, इस जमीन पर फार्म हाउस बना दिया गया था, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 60 करोड़ रुपए है, जिसे बुलडोजर चलाकर हटा दिया गया है।

जानकारी के अनुसार खरगोन में एंटी माफिया अभियान के तहत बुधवार को बुलडोजर चलाया गया, जिसमें कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए करीब 11 एकड़ से अधिक जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है,
कलेक्टर ने बताया कि ये भूमि शासकीय रिकार्ड में प्रबंधक कलेक्टर के नाम से दर्ज है। जिस पर बिना किसी अधिकार के कब्जा किया हुआ था। इसे अतिक्रमण हटाकर शासकीय स्वामित्व में लिया जाएगा। इस मामले में एसडीएम ओम नारायण ने बताया कि खसरा नंबर 102 व 104 पटवारी हल्का 5 की कुल 11 एकड़ 76 डेसीमल जमीन के स्वामी प्रबंधक कलेक्टर हैं। जिस पर मां बाघेश्वरी कृषि फार्म बनाकर योगेश ठक्कर द्वारा अतिक्रमण किया गया था।

2017 में दर्ज हुई थी कई मामलों में एफआइआर

एसडीओपी राकेश गुप्ता के अनुसार आरोपी के खिलाफ साल 2017 में मेनगांव थाने पर कई धाराओं में प्रकरण दर्ज हुआ था, भादसं 1860 में और अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अधिनियम 1989, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 की विभिन्न धाराओं में भी प्रकरण दर्ज है। योगेश ठक्कर द्वारा उक्त स्थान पर अतिक्रमण कर फार्म हाउस बनाकर भवन सहित चारा रखने की जगह टीन शेड नुमा बनाई थी, शेष जमीन पर खेती भी की जा रही थी, इस शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाया गया है।