25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिरफिरे युवक ने पेट्रोल छिड़कर ATM में लगाई आग, देखें CCTV फुटेज

CCTV में ATM में आग लगाते युवक की तस्वीरें कैद...पुलिस युवक की तलाश में जुटी

2 min read
Google source verification
khargone_atm_2.jpg

,,

खरगोन. मध्यप्रदेश के खरगोन में दिनदहाड़े एक युवक शहर के बीच ATM को आग लगा दी। जिस वक्त युवक ने एटीएम में पेट्रोल छिड़ककर कैश मशीन को आग लगाई तब एटीएम के बाहर लोगों की कतार लगी हुई थी जिससे हड़कंप मच गया। इस घटना में कैश मशीन का ऊपरी हिस्सा जल गया है और एटीएम को नुकसान पहुंचा है लेकिन कैश सुरक्षित है। घटना को अंजाम देकर युवक वहां से फरार हो गया, CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक की तलाश शुरु कर दी है।

देखें वीडियो-

पेट्रोल डालकर ATM में लगाई आग
घटना खरगोन शहर के बिस्टान रोड पर कॉलेज के सामने बने एटीएम की है। दोपहर करीब 12.30 बजे हुई इस घटना से हड़कंप मच गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक आरोपी युवक जिस वक्त एटीएम पर पहुंचा तो वहां पैसे निकालने के लिए कुछौर भी लोग मौजूद थे। युवक बॉटल में पेट्रोल लेकर आया था वो सीधे एटीएम में पहुंचा और कैश मशीन पर पेट्रोल छिड़ककर उसमें आग लगा दी। एटीएम को आग के हवाले करने की घटना एटीएम में लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई है। सीसीटीवी फुटेज में युवक मशीन पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाते हुए नजर आ रहा है। जैसे ही एटीएम में आग लगी तो वहां हड़कंप मच गया, हैरानी की बात तो ये है कि एटीएम पर मौजूद लोगों में से किसी ने भी आरोपी को रोकने की कोशिश नहीं की। आरोपी एटीएम में आग लगाकर फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है।


ये भी पढ़ें- रात 11 बजे बदहवास हालत में घर पहुंची नाबालिग तो खुला हैवानियत का राज

एटीएम को पहुंचा नुकसान, आरोपी की तलाश जारी
एटीएम में आग लगाए जाने वाले आरोपी के खिलाफ फ्रेंचाइजी कंपनी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। सीसीटीवी फुटेज में जो आरोपी नजर आ रहा है वो बैग टांगे हुए था और शिक्षित नजर आ रहा है। आरोपी कौन है और उसने ऐसा क्यों किया फिलहाल इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है और उसकी गिरफ्तारी के बाद ही घटना के कारणों का खुलासा हो सकता है। बता दें कि एटीएम में तोड़फोड़ व उसे नुकसान पहुंचाए जाने की ये कोई पहली घटना नहीं है इससे पहले भी कई बार इस तरह की घटनाएं सामने आती रही हैं। सवाल ये भी है कि इन तरह की घटनाओं के बाद भी आखिरकार क्यों अधिकतर एटीएम पर गार्ड की तैनाती नहीं की जाती जिससे कि इस तरह की घटनाओं की रोका जा सके

देखें वीडियो-