26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चड्डी बनियान गैंग फिर सक्रिय, पत्थर बरसाकर लूटे 10 लाख, देखें वीडियो

इस गैंग का नाम ही चड्डी बनियान गैंग नहीं है, बल्कि इस गैंग के बदमाश चड्डी बनियान में ही आते हैं और लूट की वारदात करते हैं।

2 min read
Google source verification
loot_1.jpg

खरगोन. प्रदेश में चड्डी बनियान गैंग फिर से सक्रिय हो गया है, एक के बाद एक शहरों में इस गैंग के लोग लूट की वारदात को अंजाम दे रहे हैं, दरअसल इस गैंग का नाम ही चड्डी बनियान गैंग नहीं है, बल्कि इस गैंग के बदमाश चड्डी बनियान में ही आते हैं और लूट की वारदात करते हैं। इस बार उन्होंने लूट के लिए पत्थर भी बरसाए, ये वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के खरगोन शहर में स्थित बिस्टान रोड सोनम जिनिंग फैक्ट्री में चड्डी बनियान गैंग द्वारा एक बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया है। सोनम जिनिग प्रोसेसिंग हाउस पर बीती रात नकाबपोश बदमाशों ने लाखों रुपये लूट की वारदात की है। लुटेरों के हौसले इतने बुलन्द थे कि जिनिंग फैक्ट्री में प्रोसेसिंग के दौरान वारदात को अंजाम दिया। लुटेरों ने यहां काम कर रहे मजदूरों पर भी पत्थर बरसाए । जिनिंग फैक्ट्री संचालक के मुताबिक चोर चड्डी बनियान में थे, यह वारदात सीसीटीवी में भी कैद हुई है। जिनिंग संचालक सचिन महाजन के मुताबिक रात करीब 1 बजकर 50 मिनट पर लुटेरे मुख्य द्वार से घुसे थे, बताया जा रहा है कि लुटेरों की संख्या 12 से अधिक थी। बदमाश लुटेरे ऑफिस के केश काउंटर की खिडक़ी से अंदर घुसे। इनमें से कुछ लोग बाहर खड़े थे। लुटेरों ने ऑफिस में रखी अलमारी में तोडफ़ोड़ कर 9 लाख रुपये नकद चुराकर फरार हो गए। महाजन के मुताबिक कपास की नकद खरीदी के लिये रुपए जिनिंग में रखे थे। लुटेरों पर काम कर रहे मजदूरो की नजर भी पड़ी तो उन्होंने बदमाशों का विरोध किया, ऐसे में लुटेरे मजदूरों पर भी पत्थर फेंकते हुए भाग निकले। लुटेरे तीन दिन पहले हवा आंधी में गिरी बाउंड्रीवॉल की दीवार के रास्ते भागे। इससे पहले भी कपास चोरी की वारदातें हो चुकी है।

आपको बतादें कि लुटेरे सिर्फ खरगोन ही नहीं बल्कि प्रदेश के कई जिलों में वारदात को अंजाम दे रहे हैं, हालही भोपाल व आसपास के जिलों में भी चड्डी बनियान गैंग ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है।

इसलिए नहीं पहनते हैं कपड़े


चड्डी बनियान गैंग के बदमाश लुटेरे चोरी की वारदात के दौरान किसी की पकड़ में नहीं आएं, इस कारण कपड़े पहनकर नहीं आते हैं, क्योंकि कपड़े पहने हुए व्यक्ति को पकडऩा आसान होता है, ये बदमाश चेहरे पर नकाब पहनकर आते हैं, ये बाल भी काफी छोटे-छोटे रखते हैं, ताकि कोई पकडऩा भी चाहते तो नहीं पकड़ पाए। ये बदमाश शरीर पर भी तेल लगाकर आते हैं, ताकि जब कोई पकड़े तो हाथ फिसलने के कारण वह पकड़ नहीं पाएं।

ऐसे पकड़ सकते हैं


अगर आप इन बदमाशों को पकड़ना चाहते हैं, तो इसके लिए आप घेरा बंदी करके पकड़ सकते हैं, लूटरे के ऊपर चादर या कंबल डालकर उसे पकड़ सकते हैं, पकड़ने के बाद आप इन्हें रस्सी से बांधकर पुलिस के हवाले कर दें, ताकि आगे की कार्रवाई पुलिस कर सके।

यह भी पढ़ें : 1 जून को राजधानी का गौरव दिवस, भोपाल में फूड फेस्टिवल, लेजर शो और वाटर स्पोर्ट्स की रहेगी धूम