
खरगोन. लक्ष्मी ने दुल्हन का लिबाज पहनकर किया नृत्य।
खरगोन.
दंगा प्रभावित संजय नगर निवासी लक्ष्मी मुछाल शुक्रवार को शादी के बंधन में बंधने जा रही है। सामान्य परिवार का यह विवाह इतना हाईप्रोफाइल हो गया है कि मप्र सरकार खुद लक्ष्मी का मामेरा लेकर खरगोन आ रही है। प्रदेश के प्रभारी मंत्री कमल पटेल शुक्रवार को खरगोन आ रहे हैं। वे बतौर मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि बनकर लक्ष्मी व उसके पति दीपक को आशीर्वाद देंगे।
उल्लेखनीय है कि बीते माह अप्रैल में रामनवमीं पर हुई हिंसा में दंगाइयों ने संजय नगर त्रिवेणी चौक में रहने वाली लक्ष्मी के घर को निशाना बनाया। यहां गृहस्थी का सामान ले गए। लक्ष्मी का विवाह 11 अप्रैल को ही था। दंगे के बीच परिवार में छाई शादी की खुशियों पर उपद्रवियों ने पानी फेर दिया। अब उसी लक्ष्मी की शादी यादगार होने जा रही है। मप्र सरकार ने शादी का पूरा जिम्मा लिया है।
आज आएगी बारात, मामेरा लेकर आए प्रभारी मंत्री
गुरुवार को लक्ष्मी के विवाह की हल्दी रश्म व मंडप प्रतिष्ठा हुई। शुक्रवार को गुजरात का दीपक लक्ष्मी के घर बारात लेकर आ रहा है। शाम 7.10 बजे लगन होंगे। इस शादी में मुछाल परिवार के जितने मेहमान शामिल नहीं हुए हैं उससे ज्यादा अफसरों का जमावड़ा वहां लगा है। व्यवस्थाएं चाक-चौबंद की गई है।
लक्ष्मी बोली- सपने में भी नहीं सोचा था ऐसे होगी शादी
दुल्हन के जोड़े में सजी लक्ष्मी खूब थिरकी। खुशी जाहिर करते हुए लक्ष्मी ने कहा- मैंने सपने में भी नहीं सोचा था कि विवाह ऐसे होगा। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान खुद आएंगे। प्रभारी मंत्री कमल पटेल जैसा मुंहबोला भाई मिलेगा। लक्ष्मी ने भावुक होते हुए बताया दंगों ने ऐसी दहशत पैदा कर दी थी कि उम्मीद ही नहीं थी कि आंगन में खुशियां भी मनेगी। लेकिन अब सबकुछ सामान्य है। शादी के माहौल ने घर ही नहीं मोहल्ले को भी गुलजार कर दिया है।
सीएम का दौरा हुआ रद्द
लक्ष्मी के विवाह में शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान खुद आने वाले थे। गुरुवार देर शाम उनका भ्रमण कार्यक्रम भी तय हो गया। वे यहां दोपहर 3 बजे आने वाले थे। ढाई घंटे शहर में रुकने का प्लान था। सारी तैयारियां हो चुकी थी, लेकिन देर रात करीब 10.30 बजे अचानक दौरा रद्द की सूचना प्रशासन ने जारी की है। अब उनके प्रतिनिधि के रूप में प्रभारी मंत्री कमल पटेल खरगोन पहुंचेंगे।
Published on:
20 May 2022 08:29 am
बड़ी खबरें
View Allखरगोन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
