
Alirajpur-Khandwa Rail Line: मध्यप्रदेश की 221 किलोमीटर लंबी रेललाइन अलीराजपुर से खंडवा तक प्रस्तावित है। इस परियोजना का काम तेजी से जारी है। पश्चिम रेलवे के द्वारा अलीराजपुर-खंडवा रेललाइन के रूट का सर्वे अलग-अलग चरणों में किया जा रहा है। चयनित लाइन में सीमांकन का काम शुरु हो चुका है।
सेगांव तक सेंटर लाइन के लिए पोल लगा दिए गए हैं। सर्वे के अंतर्गत आने वाले पिलर को स्थापित करने के काम किया जा रहा है। इसके बाद ड्रोन की मदद से सर्वे किया जाएगा। जिसके आधार पर विस्तृत प्रोजेक्ट यानी डीपीआर तैयार कर संबंधित मंत्रालय में सौंप दिया जाएगा। सरकार के द्वारा सर्वे के लिए 6 करोड़ 28 लाख रूपए स्वीकृत किए गए हैं।
खरगोन, सतावड़, कमोदवाड़ा, ऊन, गवला, पिपरी, टेमला, मेनगांव, मांगरुल सहित अन्य गांवों से होते रेललाइन निकलना प्रस्तावित है। रेल लाइन को लेकर ताप्ती-नर्मदा रेल लाइन समिति द्वारा लगातार पश्चिम रेलवे और उससे संबंधित एजेंसियों से संपर्क में बनी हुई है।
इधर, व्यपारियों का मानना है कि रेल लाइन का काम पूरा होने से माल की सप्लाई खंडवा और इंदौर से सीधी हो पाएगी। जिससे कम कीमत में सामान उपलब्ध होगा। वही, किसानों को अपनी फसलें बाहर भेजने में आसानी होगी।
खंडवा-अलीराजपुर रेल लाइन कुक्षी, सिंघाना, मनावर, बड़वानी, अंजड, जुलवानिया, खरगोन, भीकनगांव, देशगांव व खंडवा से होकर गुजरेगी। खंडवा- अलीराजपुर के बीच रेल की मांग 1940 से की जा रही थी। इसके सर्वे का काम दो महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके बाद परियोजना को आगे बढ़ाया जाएगा। रेल लाइन बिछाए जाने से खंडवा और अलीराजपुर के लोगों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। जिससे लोगों रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।
Published on:
15 Apr 2025 03:03 pm
बड़ी खबरें
View Allखरगोन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
