
नाजायज संबंध के लिए रिश्तों के कत्ल की एक खौफनाक वारदात खरगोन में सामने आई है। यहां एक विधवा महिला ने अपने प्रेमी और नाबालिग बेटे के साथ मिलकर अपने ससुर की गला घोंटकर हत्या कर दी। ससुर को बहू के नाजायज रिश्तों की भनक लग गई थी और उसे रोकता-टोकता था इसी कारण महिला ने उसकी हत्या की साजिश रची थी। पुलिस ने वारदात का पर्दाफाश करते हुए महिला व उसके नाबालिग बेटे के साथ उसके प्रेमी को भी गिरफ्तार कर लिया है।
नाजायज संबंध के लिए रिश्ते का कत्ल
खरगोन के बलकवाड़ा थाना इलाके के हीरापुर गांव के नजदीक दखनीपुर नरगावेपुरा में 28 जुलाई को हुई नरसिंह नरगावे नाम के बुजुर्ग की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। बुजुर्ग की हत्या उसकी ही विधवा बहू सुरलीबाई उसके प्रेमी रतन नरगावे और नाबालिग बेटे के साथ मिलकर की थी जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वारदात की वजह विधवा महिला के नाजायज संबंध थे जिनकी भनक ससुर नरसिंह नरगावे को लग गई थी। ससुर रोक-टोक करने लगा था और इसीलिए महिला सुरलीबाई ने ससुर की हत्या की खौफनाक साजिश रची थी।
तार से गला घोंटकर उतारा मौत के घाट
पुलिस ने बताया कि सुरलीबाई के पति की मौत 5 साल पहले हो गई थी। पति की मौत के बाद सुरलीबाई के गांव के ही रहने वाले रतन नरगावे से अवैध संबंध बन गए थे। इन संबंधों की जानकारी ससुर नरसिंह नरगावे को हो चुकी थी वो बहू को भग्गू से मिलने से रोकता था। गांववालों ने भी दोनों को कई बार समझाईश दी लेकिन उन्होंने किसी की बात नहीं मानी। बार-बार रोक-टोक करने से सुरलीबाई तंग आ चुकी थी इसलिए उसने प्रेमी रतन के साथ मिलकर ससुर की हत्या की साजिश रची। दोनों ने बार बार पैसे देकर नाबालिग बेटे को भी साजिश में शामिल कर लिया और 28 जुलाई को मौका पाकर सुरलीबाई, रतन व नाबालिग बेटे ने मिलकर दादा नरसिंह को वायर से गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया था।
देखें वीडियो- रील के चक्कर में 'खेबड़ी' जोड़ी की बड़ी गलती, पड़ सकती है भारी
Published on:
02 Aug 2023 07:34 pm

बड़ी खबरें
View Allखरगोन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
