24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिल्म एक्टर गफ्फार खान बोले हर कदम संघर्ष का नाम है बॉलीवुड

रामानंद सागर की रामायण में कुंभकरण के रोल से मिली पहचानतीनों की हार्रर फिल्म संजना जनवरी में होगी रिलीज

2 min read
Google source verification

खरगोन

image

Hemant Jat

Dec 08, 2017

Film Actor Gaffar Khan said is the name of struggle Bollywood

Film Actor Gaffar Khan said is the name of struggle Bollywood

खरगोन
बॉलीवुड में हर कदम पर संघर्ष हैं। यहां सिर्फ टैलेंट ही चलता सकता है। बड़े बड़े स्टार्सके बच्चे भी टैलेंट नहीं होने के कारण जल्दी ही बॉलीबुड से बाहर हो गए।ऐसे में यहां जमना, यहां लगातार काम करना अपने आप में बड़ा चैलेंज है। यह कहना है कि रामानंद सागर के टीवी सीरियल रामायण में कुंभकरण की भूमिका निभाकर एक्टिंग की दुनिया में पहचान बनाने वाले और फिर इसके बाद कईफिल्मों में कैरेक्टर रोल करने वाले एक्टर गफ्फार खान का। वे निर्माता निर्देशक और फिल्म राइटर रोमी खान और अभिनेता जावेद पटेल के साथ बुधवार को खरगोन आए थे।
अपनी आने वाली हॉरर फिल्म संजना के प्रमोशन के लिए आए बॉलीवुड के इन कलाकारों ने बेबाकी से अपने संघर्षों की दास्तां का सांझा किया। तीनों में एक बात कॉमन यह थी कि तीनों का ही ताल्लुक इंदौर से रहा और फिर सभी ने अपने काम के दम पर बॉलीवुड में कदम जमाने की जी तोड़ मेहनत की। गफ्फार ने बताया कि ३३ वर्षों से वे मुंबईमेंं है। लगातार काम करते रहे हैं। कद काठी के कारण ज्यादा खास रोल नहीं मिले लेकिन जो भी मिले उसे किरदार को जिंदा करने की पूरी कोशिश की और इसमें कामयाबी भी मिली। अब तक कईसीरियलों और फिल्मों में काम किया। इनमें से आर राजकुमार, यमला पगला दीवाना, दावते इश्क, हाउसफुल-३ सहित कई प्रसिद्ध फिल्में शामिल हैं।
जनवरी में आएगी 'संजनाÓ
निर्माता निर्देशक रोमी खान कहते हैं कि संजना की शूटिंग पूरी हो चुकी है। इसका प्रोमो भी यूट्यूब पर जारी कर दिया गया है। वह कहते हैं कि इससे पहले क्राइम सीरिज के नाम से एक चैनल के लिए कईएपिसोड बना चुके हैं। इसके अलावा कई शॉर्ट फिल्में बनाई। पहली बार बड़ी फिल्म संजना से वे दर्शकों से रूबरू होंगे। एक तरह से यह बतौर निर्माता निर्देशक उनकी डेब्यू फिल्म हैं। उन्होंने बताया कि यह एक हॉरर, थ्रीलर और रोमांस से भरपूर फिल्म हैं।खास बात यह हैकि यह अन्य हॉरर फिल्मों से बेहद अलग है और इसे पूरे परिवार के साथ बैठकर देखा जा सकता है।यह फिल्म जनवरी में रिलीज हो जाएगी।इसकी शुटिंग इंदौर, मुंबई और गोवा में की गई है।जिसमें लीड रोल में जावेद पटेल और नीलम शाह हैं। नीलम इससे पहले साउथ की कई फिल्मों और हिंदी टीवी सीरियल में काम कर चुकी है। जावेद की यह डेब्यू फिल्म हैं।