खरगोन.
शहर के बस स्टैंड पर बुधवार रात को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई। जब एक स्लीपर कोच बस में अचानक आग लग गई। आग बैटरी फटने से लगी। जिसके बाद बस के नीचे हिस्से में जोरदार धमाके हुए। आग की लपेटे निकलते देख यात्री और मौजूद मुसाफिर घराब गए। कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। जान बचाने के लिए लोग इधर-उधर भागने लगे। सूचना मिलने के बाद नपा के फायर फाइटर ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। बता दें कि खरगोन बस स्टैंड पर गाडिय़ों में आग लगने की घटनाएं पूर्व में भी हो चुकी है। ऐसे में यहां यात्रियों की जान माल की सुरक्षा को लेकर कोई बंदोबस्त नहीं किए। परिसर में आसपास कई व्यवसायिक प्रतिष्ठान और दर्जनों दुकानें है। जिससे किसी भी दिन बड़ा हादसा हो सकता है।
कोई खिड़की से कूदा तो गेट खोल कर निकला
बस स्टैंड से कई स्लीपर कोच बसें गुजरात, महाराष्ट्र व अन्य राज्यों को जाती है। रोज की तरह बुधवार रात में भी स्लीपर कोच में यात्री चढ़े। तभी इंजन के नीचे लगी बैटरी में शार्ट-सर्किट होने से जोरदार धमाका हुआ। कुछ देर बाद आग लग गई। जिससे बस के अंदर बैठे यात्री घराब गए। कोई खिड़की से कूदा तो कोई गेट खोलकर निकला। जैसे-तैसे सभी बाहर आए। जिससे यात्रियों की जान बच गई।
…तो हो सकती थी बड़ी घटना
बस स्टैंड के पास ही नपा की पानी की बड़ी टंकी है। जहां चौबीसों घंटे फायर फाइटर खड़ी रहती है। जिससे आग के वक्त गाड़ी समय रहते पहुंच गई। जिससे आग को बुझाया जा सका। अन्यथा पूरी की पूरी बस जल सकती थी।