पुल पार करते हुए तेज बहाव में बहने लगी छात्रा, फिर मौत के मुंह से निकाल लाया शख्स, देखने वाले रह गए हैरान, Video
MP Rain : बड़वाह ब्लाक के भुलगांव में कोचिंग से लौटने के दौरान बीच नदी की पुलिया में फंसी छात्रा, ग्रामीण ने जान पर खेलकर छात्रा को बचाया। पुलिया पार करते हुए तेजी से बढ़ा नदी में जल स्तर, भुलगांव में चीतल नदी की घटना।
MP Rain :मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में जारी भारी बारिश के बीच एक हैरान कर देने वाली तस्वीर सामने आई है। दरअसल, जिले के अंतर्गत आने वाले बड़वाह ब्लाक के भुलगांव से गुजरने वाली चीतल नदी का जल स्तर अचानक बढ़ने के कारण पुलिया के ऊपर से नदी के पानी का तेज बहाव बहने लगा। इस दौरान कोचिंग से पढञकर घर लौट रही स्कूली छात्रा पुलिया के ऊपर पानी के तेज बहाव में बहने लगी। इस दौरान एक ग्रामीण तेजी से नदी का बहाव काटते हुए बीच पुल पर पहुंचा और समय रहते छात्रा को पकड़ लिया। इस हैरान कर देने वाले नजारे को जिस किसी ने भी देखा वो दंग रह गया। कोई छात्रा की जान बचाने वाले को चमत्कारी बता रहा है तो कोई शख्स के हौसले को सलाम कर रहा है।
बड़वाह ब्लाक के अंतर्गत आने वाले गांव बालिया, अंबा में उपरी पहाड़ी पर देर रात से लगातार जारी बारिश के चलते भूलगांव से गुजरने वाली चीतल नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया। इसे लेकर प्रशासन ने आसपास के सभी गांवो को अलर्ट तो कर दिया है। शुक्रवार की सुबह अचानक चीतल नदी का जल स्तर बढ़ा, जिसमें एक स्कूली छात्रा पुलिया से गुजरते समय फंस गई।
हैरान करने वाला वीडियो आया सामने
बाढ़ में फंसने वाली छात्रा का नाम महक पिता जर्रार खान बताया जा रहा है। वो शासकीय स्कूल बेड़िया में पड़ती है। सुबह बेड़िया कोचिंग के लिए गई थी। वापस लौटते समय जब वो चीतल नदी पर बने पुल से गुजर रही थी, तभी अचानक नदी का जलस्तर बढ़ा और देखते ही देखते पुलिया पार करती हुई छात्रा उसकी चपेट में आ गई। नदी के तेज बहाव में छात्रा बुरी तरह से फंस गई थी। जैसे तैसे वो खुद को संभालने का प्रयास कर रही थी। लेकिन, नदीं का जल स्तर लगातार बढ़ता जा रहा था, जिससे पुलिया पर पानी का बहाव तेज होता जा रहा था।
इसी बीच जैसे ही बहाव के दूसरे छोर पर खड़े जफर पठान नाम के शख्स ने बच्ची को बहाव में घिरा देखा तो उन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना नदी के तेज बहाव में छात्रा की तरफ दौड़ लगा दी और चंद सेकंडों में उसे पकड़ लिया और सतर्कता बरतते हुए धीरे-धीरे पानी का बहाव काटते हुए छात्रा को पुलिया के दूसरे छोर पर ले आया।
छात्रा की जुबानी खौफनाक मंजर की कहानी
नदी के बहाव से बचकर आई स्कूली छात्रा ने बताया कि जब वो पुलिया की तरफ बढ़ी थी, तब पुलिया पर बिल्कुल भी पानी नहीं था। लेकिन अचानक ही नदी उफान पर आी और एकाएक नदी का बहाव पुलिया के ऊपर से बहने लगा। ये पूरा घटनाक्रम इतनी तेजी से हुआ कि कुछ समझने का मौका ही नहीं मिला और चंद सेकंडों में ही वो पानी के तेज बहाव में फंस गई। छात्रा ने कहा आज उसने मौत को बेहद करीब से तो देखा ही, साथ ही इंसान की शक्ल में उसकी जान बचाने आए फरिश्ते को भी बेहद करीब से देखा है। उसने जान बचाने वाले जफर पठान का आभार व्यक्त किया।
Hindi News / Khargone / पुल पार करते हुए तेज बहाव में बहने लगी छात्रा, फिर मौत के मुंह से निकाल लाया शख्स, देखने वाले रह गए हैरान, Video