20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खरगोन में फूटा कोरोना बम, सरकार ने लगाया लॉकडाउन

एक ही दिन में 63 नए केस, एक की मौत, जिले में 5938 हुई संक्रमितों की संख्या, एक्टिव मामले भी दो सौ के पार, 113 लोगों की हो चुकी है मौत

2 min read
Google source verification
government declared a lockdown on Sunday in Khargone

government declared a lockdown on Sunday in Khargone

खरगोन. जिले में कोरोना मामलों की संख्या अब चिंताजनक स्थिति में पहुंचती जा रही है. बीते 24 घंटे के दौरान जिले में 63 मामले सामने आए हैं जिसके तहत शासन ने खरगोन में हर रविवार को लॉकडाउन घोषित कर दिया है। अब अगर शहरवासियों ने कोरोना गाइडलाइंस का पालन नहीं करेंगे तो भविष्य में सख्ती बरती जा सकती है और लॉकडाउन एक विकल्प हो सकता है. जिले में अब 5938 संक्रमितों की संख्या हो गई है। वहीं एक्टिव मामले भी दो सौ के पार और 113 लोगों की हो चुकी है मौत। ये भी चिंता जाहिर की जा रही है कि क्या एक बार फिर लॉकडाउन लगाया जा सकता है। लेकिन सरकार ने अभी सिर्फ हर रविवार को ही लॉकडाउन घोषित किया है। अगर लॉकडाउन की बात करें तो प्रदेश में पहले से ही इंदौर, जबलपुर और भोपाल में रविवाार को लॉकडाउन लगाया जा रहा है। वहीं बुधवार को सरकार की ओर से खरगोन, छिंदवाडा, बैतूल और रतलाम में रविवार को लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है। यहां फैसला शासन ने जिलों में तेजी के बढ़ते मामलों को देखते हुए लिया गया है।

दो सौ के ऊपर पहुंचे एक्टिव केस
संक्रमण की रफ्तार बढऩे के बाद एक्टिव मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। नए मरीजों के बाद जिले में यह आंकड़ा दो सौ के ऊपर पहुंच गया है। कुल 228 एक्टिव केस हो गए हैं। वहीं चौबीस घंटे में 15 व्यक्ति स्वास्थ्य होकर घर लौटे है। 295 सैंपलों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है तथा 492 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। जिले में कुल 108 कंटेनमेंट एरिया है।

गंभीर मरीज हो रहे इंदौर रेफर, आईसीयू बंद
जिला अस्पताल में बुधवार को 19 संक्रमित मरीज भर्ती थे। यहां से गंभीर मरीज लगातार इंदौर रेफर हो रहे हैं। 152 मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है। जानकारी के अनुसार लगभग 57 मरीज इंदौर में भर्ती हैं। मरीजों के लिए जिला अस्पताल में कोविड आईसीयू पिछले करीब डेढ़ महीने से बंद है। इसे चालू करने के आदेश प्रमुख सचिव ने भी दिए थे। सीवरेज लाइन डालने के दौरान खुदाई से केबल कट जाने से आईसीयू की लाइट बंद है। जिसे ठीक नहीं किया गया।

ऐसे बढ़ रही संक्रमण की रफ्तार
दिनांक मरीज
15 मार्च 14
16 मार्च 05
17 मार्च 17
18 मार्च 18
19 मार्च 19
20 मार्च 30
21 मार्च 35
22 मार्च 34
23 मार्च 39
24 मार्च 63