19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खरगोन

Video-राधाकृष्ण बनकर की रासलीला, मनाया फाग उत्सव

महिला मंडल के तत्वाधान में हुआ आयोजन, होली का छाया उत्साह

Google source verification

खरगोन

image

Hemant Jat

Mar 06, 2023

खरगोन/सनावद
स्थानीय रेवा गुर्जर छात्रावास में आयोजित फाग महोत्सव के दौरान वृंदावन का दृश्य सजीव हो गया। नगर की सर्वसमाज की महिलाओं ने मिलकर राधा-कृष्ण की रास लीला को सजीव कर दिया। लायंस क्लब की रीजन चेयर पर्सन अनिता जैन ने कृष्ण एवं नपाध्यक्ष सुनीता बिरला ने राधा का नयनाभिराम रूप का धारण किया और गोपियों के साथ अत्यंत मनोहारी नृत्य किया और संपूर्ण वातावरण राधा-कृष्ण की अलौकिक भक्ति से सराबोर हो गया। फाग उत्सव में महिलाओं ने राधा एवं गोपियों का रूप धारण किया और सुंदर परिधान पहन कर श्रृंगार किया।
राधा-कृष्ण और गोपियों ने फाग गीतों की सुमधुर धुन पर हर्षित होकर नृत्य किया और रंगों व फूलों से होली खेली। फाग उत्सव आयोजन समिति की आरती पाटील ने कहा कि फाग महोत्सव हमारे देश की अनूठी धार्मिक व सांस्कृतिक विरासत है। दिशा सोनी ने कहा कि फाग उत्सव राधा-कृष्ण की भक्ति का महापर्व है। इस अवसर पर ऋतु पांड्या, संगीता बाकलीवाल, अमरदीप कौर कपूर, मंजूषा जैन, अंगूरबाला जैन, उषा पारीख, भारती परिहार, रेखा अत्रे, श्वेता माहेश्वरी, अनुपमा वर्मा, ज्योति येवतीकर, सुधा लाठिया, हेमा डागोर, रीना शाह, कृष्णा मूंदड़ा, स्मिता चोखड़ा, डॉ. वंदना अधिकारी, डॉ. मेघना तंवर आदि मौजूद रही।

सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्रतियोगिता हुई

फाग उत्सव के दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वृंदावन के कृष्ण प्रतियोगिया का प्रथम पुरस्कार ईशिका एवं राधा का प्रथम पुरस्कार सुनीता बिर्ला, क्षमा नामदेव ने हासिल किया। इसी प्रकार कृष्ण का द्वितीय पुरस्कार किरण पाटील व राधा का द्वितीय पुरस्कार रश्मि ठाकुर को दिया गया। कपल डांस में प्रथम पुरस्कार क्रिधा सोनी, द्वितीय बाला कानूनगो व किरण पाटील को दिया गया। लक्की ड्रॉ का पुरस्कार साधना जैन, जयश्री जैन, विभूति जैन, नेहा मुछाला एवं अनिता चौधरी ने हासिल किया। तंबोला प्रतियोगिता का बंपर प्राइस संध्या मंत्री को दिया गया। अनिता भागचंद जैन ने विजेता प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार वितरित किए। तत्पश्चात भगवान कृष्ण एवं राधाजी को भोग लगाकर महाप्रसादी का वितरण किया गया। अदिति जैन, अनुराधा जैन,सीमा जैन, रजनी जैन, अमृता जैन, कविता जैन, नम्रता तंवर सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं। आभार प्रदर्शन नेनिशा जैन ने किया।