24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भीषण सड़क हादसा-यात्रियों से भरी बस ने मारी टक्कर, मौके पर 4 की मौत

एक भीषण सड़क हादसा हो गया है, जिसमें चार लोगों की ऑन द स्पॉट मौत हो गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
भीषण सड़क हादसा-यात्रियों से भरी बस ने मारी टक्कर, मौके पर 4 की मौत

भीषण सड़क हादसा-यात्रियों से भरी बस ने मारी टक्कर, मौके पर 4 की मौत

खरगोन. प्रदेश में शुक्रवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया है, जिसमें चार लोगों की ऑन द स्पॉट मौत हो गई है। घटना स्थल पर हादसा होते ही लोगों की भीड़ लग गई, वहीं जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को सड़क से उठाकर एक गाड़ी में डालकर पीएम के लिए भिजवाया जा रहा है। पुलिस मृतकों की शिनाख्त में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह खरगोन जिले के ज्योति नगर मुख्य मार्ग पर एक भीषण सडक़ हादसा हो गया, एक यात्रियों से भरी बस ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई, बताया जा रहा है कि बस खरगोन से सनावद जा रही थी, तभी सनावद के समीप ज्योति नगर रोड पर बाइक पर जा रहे कुछ युवाओं को बस ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार चार लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने बस के कांच फोड़ दिए, सडक़ दुर्घटना में लाकेंद्र पिता टंटू (25), विकास पिता सेवराकम (19), शांतिलाल (45) और दिनेश पिता ग्यारसीलाल (25) सभी निवासी इनपुन पुनर्वास की मौत हो गई।

बताया जा रहा है चारों मृतक मजदूर थे, जो बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे, इसी दौरान बस की टक्कर से उनकी मौत हो गई, पुलिस शवों की शिनाख्त कर रही है।