
चोरल घाट सेक्शन की रिपोर्ट के अभाव में ब्रॉडगेज में विलंब
सनावद. खंडवा-इंदौर लाइन में चोरल से आंबेडकर नगर घाट सेक्शन मुख्य रोड़ा बन गया है। चोरल से महू आंबेडकरनगर घाट सेक्शन की जो रिपोर्ट 2022 सितंबर में आनी थी, अभी तक नहीं आई है। इधर नए रेल बजट में 900 करोड़ रुपए की मांग की जा रही है. खास बात यह है कि इस प्रोजेक्ट से उत्तर से दक्षिण को जोडऩे वाली लाइन बनेगी. इससे इंदौर से हैदराबाद, इंदौर से बेंगलुरु के साथ ही इंदौर से मुंबई और इंदौर से पुणे की दूरी भी कम हो जाएगी।
2007 से इस लाइन को ब्रॉडगेज में परिवर्तन करने के लिए निर्णय लिया गया था. 2012 से घाट सेक्शन के लिए तीन बार सर्वे कराए जा चुके हैं, जो फेल हो गए। वर्तमान में राइट्स लिमिटेड गुडग़ांव को सर्वे का कार्य दिया गया है। इसकी रिपोर्ट आने के बाद ही ब्रॉडगेज के लिए टेंडर आमंत्रित किए जाएंगे। पिछले वित्तीय वर्ष में 888 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए थे।
मालूम हो कि बड़वाह से बलवाड़ा के बीच जमीन अधिग्रहण का कार्य चल रहा है एवं नर्मदा ब्रिज का 90 करोड़ का टेंडर भी पास होकर वर्क ऑर्डर मिल चुका है। अभी महू से सनावद 52 किलोमीटर तथा खंडवा से अकोट 121 किलोमीटर लाइन का आमान परिवर्तन शेष है। खंडवा से आकोट में मेलघाट सेक्शन का फॉरेस्ट क्लीयरेंस हो चुका है जहां कार्य की शुरुआत हो गई है। चोरल से महू आमान परिवर्तन होते ही दिल्ली से हैदराबाद तक ब्रॉडगेज की सुविधा जनता को उपलब्ध हो सकेगी।
उत्तर से दक्षिण भारत को जोडऩे की योजना
इस प्रोजेक्ट से उत्तर से दक्षिण को जोडऩे वाली लाइन के बनने से इंदौर से हैदराबाद 579 किलोमीटर की दूरी कम होगी. इंदौर से बेंगलुरु, इंदौर से मुंबई, इंदौर से पुणे, इंदौर से नागपुर की दूरी भी कम हो जाएगी। साथ ही रेलवे को प्रति मास होने वाले 200 करोड़ के राजस्व हानि से बचाया जा सकेगा। इसलिए सनावद विकास संघर्ष समिति एवं सनावद अंकुर फाउंडेशन ने मांग की है कि आगामी रेल बजट में 900 करोड़ रुपए स्वीकृत किए जाएं. बची हुई राशि को अगले वित्तीय वर्ष में जोड़ दिया जाए तो 1 वर्ष में शेष आमान परिवर्तन होकर पूर्ण हो सकता है।
वित्त मंत्री व सांसद को लिखा पत्र
समिति ने इस आशय का पत्र वित्त मंत्री सीतारमण को भी लिखा है. खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल , इंदौर सांसद शंकर लालवानी के माध्यम से भी 900 करोड़ के रेल बजट की मांग की है। खंडवा सांसद पाटिल एवं विधायक सचिन बिरला ने मोरघड़ी कॉलोनी के पास रेलवे ब्रिज बनाने की अपनी मांग को दोहराते हुए रतलाम रेल मंडल प्रबंधक रजनीश कुमार को शीघ्र ब्रिज का एस्टीमेट बनाने के लिए पत्र लिखा है। इससे राज्य सरकार की सहयोग राशि जमा कर शीघ्र पर कार्य प्रारंभ कराया जा सकेगा। खंडवा सनावद के मध्य शीघ्र लोकल ट्रेन चलाई जानी है।
Published on:
25 Jan 2023 12:21 pm
बड़ी खबरें
View Allखरगोन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
