19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूट्यूब से सीखा नकली नोट बनाना, हूबहू छापकर बाजार में खपा दिए 50, 200, 500 और 2000 के 8 लाख

नकली नोट छापकर बाजार में 8 लाख रुपए खपाने वाले मास्टरमाइंड ने कंप्यूटर से ITI किया है। आरोपी ने कूल किया कि, नकली नोट छापने का तरीका उसने यूट्यूब से देखकर सीखा है।

2 min read
Google source verification
News

यूट्यूब से सीखा नकली नोट बनाना, हूबहू छापकर बाजार में खपा दिए 50, 200, 500 और 2000 के 8 लाख

खरगोन. मध्य प्रदेश के खरगोन में नकली नोट छापकर बाजार में खपाने का बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने नकली करंसी छापने वाले कंप्यूटर में ITI मास्टरमाइंड को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पूछताछ में कबूल किया है कि, उसने यूट्यूब से देखकर नकली नोट छापने का तरीका खोजा है। पुलिस ने आरोपी के पास से 50, 200, 500 सहित 2000 के 450 नकली नोट भी बरामद कर लिए हैं।


मामले को लेकर खरगोन पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह यादव का कहना है कि, आरोपी ने अपनी टीम के माध्यम से एक साल में बाजार में 8 लाख रुपए के नकली नोट खपा डाले। फिलहाल, पुलिस का मानना है कि, आरोपी से अभी और भी कई खुलासे हो सकते हैं। उससे पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें- ईद उल अजहा के लिए गाइडलाइन जारी, कुर्बानी से पहले जरूर जान लें


दो आरोपी गिरफ्तार

खरगोन पुलिस कंट्रोल रूम में एसपी धर्मवीर सिंह यादव द्वारा आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में नकली नोट छापने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए इस वारदात का खुलासा किया है।SP के अनुसार, खरगोन कोतवाली पुलिस ने यूट्यूब में देखकर नकली नोट छापने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। खरगोन के उमरखली रोड से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।


450 नकली नोट जब्त

यादव ने बताया, पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 50, 200, 500 और दो हजार रुपए के कुल चार लाख रुपए से अधिक के करीब 450 नकली नोट जब्त किए हैं। साथ ही आरोपियों के कब्जे से नकली नोट छापने में प्रयुक्त किए जाने वाला कलर प्रिंटर, कलर इंक समेत ए फोर साइज के कागजों के बंडल भी जब्त किए हैं।


चार लाख के तैयार नकली नोट जब्त

SP धर्मवीर सिंह यादव ने बताया कि खरगोन के शास्त्री नगर से नकली नोट छापने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी प्रकाश जाधव निवासी मोहल्ला धुलकोट हाल मुकाम, शास्त्री नगर का रहने वाला है।


यूट्यूब पर सीखकर बनाता था नकली नोट

आरोपी कंप्यूटर में ITI स पासआउट है। इसने यूट्यूब पर वीडियो रिसर्च करके हुबहू नकली नोट बनाने का तरीका सीख लिया था। इसके बाद से ही वो लगातार बाजार में नकली नोट खपा रहा था। बाजार में नकली नोट खपाने के लिए भी उसने कुछ लड़के रख रखे थे। पुलिस अभी उस नेटवर्क के बारे में भी पता लगा रही है। वहीं, आरोपी ने अबतक 8 लाख रुपए का नकली नोट बाजार में खपा दिया है। साथ ही, मामले में आरोपी विक्की दवाड़े निवासी रुद्रेश्वर कॉलोनी, खरगोन को भी गिरफ्तार किया है।

यहां मतदाताओं को रिझाने के लिए बांटी जा रही साड़ियां, देखें वीडियो