14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP गजब-औद्योगिक क्षेत्र की मॉर्डन डेयरी में छापा, यूरिया से दुग्ध प्रोडक्ट बनाने की शंका

बगैर लाइसेंस के बड़ी मात्रा में एसिड भी बरामद, डेयरी से साढ़े क्विंटल मिल्क पावडर व 14 क्विंटल नाइट्रिक एसिड, 21 क्विंटल सल्फरिक एसिड बरामद, दो बोरी यूरिया खाद भी मिला, चार विभागों ने मिलकर की कार्रवाई, सामग्री जब्त, नौ सेंपल लिए

2 min read
Google source verification

खरगोन

image

Hemant Jat

Aug 05, 2022

Modern Dairy fake milk products news

निमरानी की मॉडर्न डेयरी

खरगोन.
औद्योगिक क्षेत्र निमरानी की मॉडर्न डेयरी पर गुरुवार को चार विभागों ने मिलकर कार्रवाई की है। चौकाने वाली बात यह है कि यहां साढ़े क्विंटल (650 किलो) मिल्क पाउडर, 14 क्विंटल (1400 किलो) नाइट्रिक एसिड और 21 क्विंटल (2100 किलो) सल्फरिक एसिड बरामद हुआ है। यह कार्रवाई पांच दिन की रैकी के बाद हुई। दो बोरी यूरिया भी जब्त किया है। आशंका है कि मिलावट कर यहां प्रोडक्ट तैयार किए जा रहे थे। फिलहाल अफसरों ने अलग-अलग 9 नमूने लिए हैं। संचालकों से स्पष्टीकरण मांगा है।
दुग्ध उत्पाद से जुड़ी इंडस्ट्रीज पर मिलावटी मुक्ति अभियान के तहत राजस्व, खाद्य सुरक्षा, खाद्य आपूर्ति, श्रम विभाग ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की है। पांच दिन की रैकी के बाद पुख्ता जानकारी मिलने पर कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने विभागों को कार्रवाई के लिए भेजा। डिप्टी कलेक्टर ओमनारायण सिंह ने बताया निमरानी की मॉडर्न डेयरी पर करीब 8 बजे अमला पहुंचा। कार्रवाई शुरू की। बड़ी मात्रा में सल्फारिक एसिड सहित नाइट्रिक एसिड पाया गया। ये दोनों एसिड बिना लाइसेंस के उपयोग किया जा रहा था। 50.50 किलो की 2 यूरिया खाद बोरी भी बरामद हुई है। कार्रवाई में खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरआर सोलंकी, जिला श्रम अधिकारी शैलेन्द्र सोलंकी और खाद्य विभाग के दो निरीक्षक शामिल है।

हेड ऑफिस आष्ठा में, ब्रांच सनावद और गणपुर में

डिप्टी कलेक्टर ने बताया इसका हेड ऑफिस आष्ठा में है और ब्रांच जिले के सनावद और गणपुर में संचालित हो रही है। विकास रामबहादुर ठाकुर की मॉडर्न डेयरी से 2100 किलो सल्फरिक एसिड और 1400 किलो नाइट्रिक एसिड बरामद हुआ है। संचालक द्वारा इसका उपयोग वाशिंग में करना बताया गया। इसके लायसेन्स के दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए हैं। इंडस्ट्रीज से 650 किलो मिल्क पॉवडर जब्त किया है। इसकी कीमत 1.95 लाख रुपए है।

127 एसिड के खाली डिब्बे भी मिले, कहां हुआ उपयोग, पूछताछ जारी

जांच में टीम ने इंडस्ट्रीज के हर हिस्से से जानकारी जुटाई गई। परिसर से ही 127 एसिड के खाली डिब्बे व केन मिली है। इसका उपयोग कब और कहां किया गया, इसे लेकर पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा 19 किलो संदेहास्पद सामग्री मिली है। आशंका है कि यूरिया खाद मिलाकर सामग्री तैयार की जा रही थी।

9 सैंपल लिए गए

जानकारी के अनुसार इंडस्ट्रीज से कुल 9 सैंपल लिए हैं। इसमें 4 मिल्क पॉवडर के, 3 घी के और एक.एक दूध तथा बटर के लिए गए हैं। परिसर के भीतर से 1 घरेलू सिलेंडर और 4 सिलेंडर बाहर से बरामद किए हैं। डीसी सिंह ने बताया श्रम अधिनियम के तहत प्रकरण बनाया है। जब्त सामग्री को परिसर के एक कक्ष में रखकर सील किया है। कार्रवाई में कसरावद एसडीएम संघप्रिय, मंडलेश्वर एसडीएम मनोहर गवली, कसरावद नायब तहसलीदार जाट व फूड इंस्पेक्टर यूनस पाल मौजूद थे।

मिलावट का धंधा जोर-शोर से जारी

जिले में मिलावट का धंधा जोर-शोर से चल रहा है। जिसकी जड़े शहर और ग्रामीण क्षेत्रों तक फैल चुकी है। मालूम हो कि सप्ताहभर पूर्व भीकनगांव क्षेत्र के बमनाला में अफसरों ने नकली घी की फैक्ट्री पर दबिश देकर बड़ी मात्रा में अमानक घी और तेल जब्त किया था। आरोपी विक्रेता पर बाद में पुलिस एफआरआई भी दर्ज कराई गई है।

जांच रिपोर्ट के बाद कार्रवाई

-पूरे प्रकरण में जांच रिर्पोट आने के बाद खाद्य सुरक्षा अधिनियम में कार्रवाई की जाएगी। जानकारी जुटाई जा रही है। हर पहलु पर बारीकी से जांच होगी।

ओमनारायण सिंह, डिप्टी कलेक्टर, खरगोन