
Mp Board result News khargone
खरगोन.
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा शुक्रवार को 10 वीं और 12 वीं कक्षाओं का परिणाम घोषित किया। इस बार के नतीजे जिले के लिए बड़ी खुशी लेकर आए। प्रदेश की मेरिट सूची में चार विद्यार्थियों को स्थान मिला है। इनमें तीन छात्राएं और एक छात्र शामिल हैं। वाणिज्य संकाय में खरगोन की प्रियदर्शनी स्कूल की छात्रा हर्षिता संतोष पांडे ने पूरे प्रदेश में टॉप किया है। इसी तरह ग्रीनवैली हायर सेकंडरी स्कूल की छात्रा शीतल वर्मा को चौथा और शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल गोगावां की छात्रा आम्रपाली यादव (कृषि संकाय) ने प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इसी तरह हाईस्कूल की प्रविण्य सूची में सेगांव की शासकीय स्कूल के छात्र आतीष-प्रेमचंद्र सेन को 10 वां स्थान मिला है। हर बार की तरह परीक्षा में बेटियों ने बाजी मारते हुए ऊंचा मुकाम हासिल किया। जिले में हाईस्कूल का परिणाम 52.17 प्रतिशत और हायर सेकंडरी का परिणाम 67.98 फीसदी रहा।
ग्रामीण प्रतिभाओं का रहा दबदबा
शहर की तुलना में इस बार भी ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों का दबदबा रहा। इसमें महेश्वर, बड़वाह, सनावद, कसरावद और सेगांव जैसे छोटे कस्बे के छात्र-छात्राएं शामिल हैं। जिले की मेरिट सूची में इन्हीं शहरों के बच्चों को स्थान मिला है। दोनों ही परीक्षओं में इस बार 39 हजार से अधिक विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे।
प्रदेश की प्रविण्य सूची में मिला स्थान
1. हर्षिता संतोष पांडे- वाणिज्य संकाय (प्रथम), प्रियदर्शनी हायर सेकंडरी स्कूल खरगोन
2. शीतल वर्मा- वाणिज्य संकाय (चौथा), ग्रीन वैली हायर सेकंडरी बड़वाह-
3. आम्रपाली यादव कृषि संकाय (तीसरा )शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल कृषि संकाय-तीसरा प्रदेश की है।
4. आतीष-प्रेमचंद पटेल- (दसवां स्थान) हाईस्कूल सेगांव
जिले के होनहार
12 वीं कक्षा-मानवीकी विज्ञान
1. पूर्वी पिता संतोष कोठे- 456/500 (प्रथम), अविसंस पब्लिक स्कूल जैतापुर खरगोन
2. मंतव्य पिता विनोद 454 (द्वितीय) बड़वाह
सांइस संकाय
1. सागर-करणसिंह-479 (प्रथम), उत्कृष्ट विद्यालय बालक स्कूल महेश्वर
2. राशि-आशीष भावसार-477 (द्वितीय) , स्वामी विवेकांनद पब्लिक स्ूल खरगोन
3. साक्षी-महेंद्र सोलंकी-476 (तृतीय) , गीता देवी पब्लिक स्कूल हायर सेकंडरी सनावद
कामर्स संकाय
1. उर्वशी ठाकुर-461 (प्रथम) , विमला कान्वेंट हायर सेकंडरी स्कूल सनावद
2. विनायक डोंगरे-461 (प्रथम)- ग्रीन वेली हायर सेकंडरी स्कूल कानापुर बड़वाह
3. रैना नामदेव-460 (द्वितीय), विमला कान्वेंट हायर सेकंडरी स्कूल सनावद
4. माधुरी पटेल-460 (द्वितीय), विमला कान्वेंट सनावद
कृषि संकाय
1. नरेंद्र कर्मा-459 (प्रथम), शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल गोगावां
2. जय मौर्या-459 (प्रथम), गोगावां
10 वीं के टॉपर
1. दिव्यांश कर्मा- 483 (प्रथम), उत्कृष्ट विद्यालय खरगोन
2. श्रुति सोलंकी-482 (द्वितीय), अभिज्ञान इंटरनेशनल स्कूल सनावद
3. मनीष राठौड़-478 (तृतीय), शासकीय हायर सेकंडरी सेगांव
Published on:
29 Apr 2022 02:21 pm
बड़ी खबरें
View Allखरगोन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
